प्रोत्साहन के लिए मेधावी छात्रों का सम्मान जरूरी : केदार नाथ

प्रतिभा सामाजिक संस्था द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को नव ज्योति इण्टर कालेज गरौड़ी (अदलहाट) में किया गया। जिसमें ग्रुप ए में विकास यादव-ग्राम धोबही नितेश कुमार-चोपन प्रिया कुमारी-भुईली खास।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 11:04 PM (IST)
प्रोत्साहन के लिए मेधावी छात्रों  का सम्मान जरूरी : केदार नाथ
प्रोत्साहन के लिए मेधावी छात्रों का सम्मान जरूरी : केदार नाथ

जासं, अदलहाट (मीरजापुर) : नव ज्योति इण्टर कालेज गरौड़ी में आयोजित समारोह में क्षेत्र के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके तहत ग्रुप ए में विकास यादव-ग्राम धोबही, नितेश कुमार-चोपन, प्रिया कुमारी-भुईली खास और ग्रुप बी में हमजा-भुईली खास, सोमारू-उल्होपुर, विशाल सिंह-राजपुर तथा ग्रुप सी में सृजन पांडेय-भुईली खास, घनश्याम बाबू-चन्द्रताली, सौरभ गुप्ता-कोलना ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों समेत कुल 30 बच्चों को मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

रविवार को प्रतिभा सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित समारोह में एमएलसी केदारनाथ सिंह ने कहा कि मेधावियों का सम्मान कर उनका उत्साव‌र्द्धन करना जरूरी है। आज समाज में विघटन की स्थिति होने के बाद भी युवा साथी गरीब छात्रों को समाज में आगे बढाने का काम कर रहे हैं। यह समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। विशिष्ट अतिथि पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर धीरेंद्र राय ने कहा कि हर मां-बाप अपने बच्चे को आसमान की बुलंदियों पर देखना चाहता है। विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार ओझा ने भी संबोधित किया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनेश कुमार ने अतिथियों को सम्मानित किया। संचालन अभिजीत श्रीवास्तव व अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर सुधीर कुमार सिंह, शाश्वत, विष्णु उपाध्याय, शिवानंद मिश्र, श्याम नारायण दुबे, सतीश कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी