एक फोन पर आइसोलेट मरीजों को मिलेगी दवा

जागरण संवाददाता मीरजापुर मीरजापुर रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विध्याचल कोरोना संक्रमण के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:55 PM (IST)
एक फोन पर आइसोलेट
मरीजों को मिलेगी दवा
एक फोन पर आइसोलेट मरीजों को मिलेगी दवा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मीरजापुर रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विध्याचल कोरोना संक्रमण के चलते आइसोलेट मरीजों की निश्शुल्क मदद करेगा। रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष विवेक बरनवाल ने बताया कि कोरोना पाजिटिव मरीजों के प्राथमिक उपचार की जरूरी सभी आवश्यक दवाएं एक फोन काल से प्राप्त कर सकते हैं। रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विध्याचल ऐसे सभी होम आइसोलेट मरी•ाों को उनके दरवाजे तक आवश्यक दवा पहुंचाने का काम करेगा। 8604587406, 9454280862, 7668734561 पर फोन करके आइसोलेट मरीज दवा प्राप्त कर सकते हैं। पैकेट में उसके सेवन की सारी विधि लिखी हुई होगी, जिसको मरीज समय पर ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी