कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वालों की हो रही जांच

फोटो 25--- जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:14 PM (IST)
कोरोना संक्रमित के संपर्क में 
आने वालों की हो रही जांच
कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वालों की हो रही जांच

फोटो : 25---

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक जायसवाल ने क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव मरीजों के देखभाल तथा उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच करने के लिए चार रैपिड रिस्पांस टीम बनाई है। रैपिड रिस्पांस टीम कोरोना संक्रमित के गांवों में पहुंचकर संक्रमितों के संपर्क आने वाले लोगों की एंटीजन कीट से जांच कर लोगों को घरों में शारीरिक दूरी बनाकर रहने के लिए जागरूक करेगी। इसमें प्रथम टीम में डा. डी सरोज व पैरामेडिकल संतोष कुमार, फार्मासिस्ट अजय कुमार कुशवाहा तथा दूसरी टीम में डा.रीना पटेल व डा.सुरेश कनौजिया व सीएचओ शिखा, तीसरी टीम में डा. निर्मल व सीएचओ अखिलेश कुमार सिंह व एलए अजय सिंह तथा चौथी टीम में फार्मासिस्ट दशरथ व एलटी बैजनाथ तथा वार्ड ब्वॉय कृति शंकर मिश्रा है।

--

50 लोगों का एंटीजन कीट से हुई जांच, एक पॉजिटिव

हलिया : विकास खंड के अदवा, पिपरा सहित पीएचसी व न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज व मतवार में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक जायसवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटीजन कीट से कोरोना जांच की। इसमें पीएचसी पर अमदह गांव निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने व्यक्ति को आवश्यक दवाओं के साथ होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया है। टीम में एलटी अखिलेश तिवारी, अजय कुमार, सीएचओ अखिलेश सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी