सेक्रेटरी हत्याकांड में ब्लाक प्रमुख समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ

जागरण संवाददाता मीरजापुर सीखड़ ब्लाक में सेक्रेटरी हत्याकांड के मामले में कछवां पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:45 PM (IST)
सेक्रेटरी हत्याकांड में ब्लाक प्रमुख समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ
सेक्रेटरी हत्याकांड में ब्लाक प्रमुख समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सीखड़ ब्लाक में सेक्रेटरी हत्याकांड के मामले में कछवां पुलिस टीम के साथ पहुंचे एएसपी संजय वर्मा ने ब्लाक प्रमुख सहित अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। पुलिस टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी के रिश्ते और कार्य करने के बारे में जानकारी ली। आशंका जताई जा रही है कि सरल स्वभाव के सेक्रेटरी संतोष सोनकर की विकास कार्यों में किए गए गोलमाल में सहयोग न करने पर कुछ लोगों ने उनकी हत्या की है। अहरौरा के साहुवाइन गोला निवासी ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष सोनकर का शव 29 जुलाई की शाम सीखड़ ब्लाक परिसर के एक बंद पड़े सरकारी आवास में फंदे से लटकता मिला था। घटना के दौरान उनके कमरे में तीन कुर्सियां लगी पाई गई थी। कमरे के पीछे एक वाइन की बोतल मिली थी। पहले तो उनके फांसी लगाए जाने की आशंका जताई गई, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई तो पुलिस सक्रिय हो गई।

chat bot
आपका साथी