आवास अधूरे मिलने पर तीन वीडीओ को दी हिदायत

मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने गुरुवार को छानबे मुख्यालय सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही प्रधानमंत्री आवास तथा मनरेगा मानव दिवस की जानकारी ली। इस दौरान वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास ग्राम पंचायत धौराहरा गांव के प्रमिला देवी का अधूरा आवास होने पर ग्राम विकास अधिकारी हरिश्चंद्र से जानकारी मांगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 08:17 PM (IST)
आवास अधूरे मिलने पर तीन वीडीओ को दी हिदायत
आवास अधूरे मिलने पर तीन वीडीओ को दी हिदायत

जागरण संवाददाता, गैपुरा (मीरजापुर) : मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने गुरुवार को छानबे मुख्यालय सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही प्रधानमंत्री आवास तथा मनरेगा मानव दिवस की जानकारी ली। इस दौरान वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास ग्राम पंचायत धौराहरा गांव के प्रमिला देवी का अधूरा आवास होने पर ग्राम विकास अधिकारी हरिश्चंद्र से जानकारी मांगी। इसी प्रकार जोपा, नदिनी, तिलई, मौआर, रन्नो पट्टी में अधूरा आवास होने पर ग्राम विकास अधिकारी प्रज्ञान शुक्ला, शशिकांत यादव व धीरेंद्र गुप्ता को कड़ी हिदायत देते हुए 26 मार्च तक हर हाल में आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिए।

वर्ष 2019-20 में आठ पीएम आवास अधूरे होने पर ग्राम विकास अधिकारी को चेतावनी देते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसी प्रकार मनरेगा मानव दिवस पूरा न होने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों की क्लास ली और चेतावनी दी कि 31 मार्च तक हर हाल में मानव दिवस पूरा होना चाहिए। मनरेगा मानव दिवस की धीमी प्रगति पर चिता जाहिर की और मार्च माह के अंदर पूर्णता की रिपोर्ट मांगी। रोजगार सेवक और टीए के कार्य की समीक्षा की और कहा कि जिसकी प्रगति रिपोर्ट धीमी रही उसका रिनुअल नहीं किया जाएगा। इस दौरान पीडी ऋषिमुनि, डीसी नरेगा नफीस खां, प्रभारी खंड विकास अधिकारी अजितेंद्र नरायण मिश्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी