अपराध पर लगाम लगाएं थाना प्रभारी : एसपी

पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने कचहरी रोड स्थित अपने कार्यालय पर रविवार को नगर के तीन थाने के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शहर कटरा तथा विध्याचल थाना क्षेत्र में हुए अपराधों और लंबित पड़ी विवेचनाओं के निस्तारण की जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 09:08 PM (IST)
अपराध पर लगाम लगाएं थाना प्रभारी : एसपी
अपराध पर लगाम लगाएं थाना प्रभारी : एसपी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने कचहरी रोड स्थित कार्यालय पर रविवार को नगर के तीन थाने के कार्यो की समीक्षा की। शहर, कटरा तथा विध्याचल थाना क्षेत्र में हुए अपराधों और लंबित पड़ी विवेचनाओं के निस्तारण की जानकारी ली। लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, एसआर केसेज, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों का जल्द निस्तारण करने को कहा।

उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करे। इसके अतिरिक्त लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों, चरित्र सत्यापन, लाइसेंस, सम्मन, वारंट, टॉप टेन अपराधी की निगरानी, एचएस की निगरानी, मालो का निस्तारण अन्य पुलिस कार्यवाही की व्यापक समीक्षा की। साथ ही नवीन बीट प्रणाली के बारे भी जानकारी ली। बीट प्रभारियों व बीट आरक्षी को अपने बीट की संपूर्ण जानकारी व अपराध तथा अपराधियों के बारे में अद्यतन जानकारी व गांव में निरंतर भ्रमण कर विवादों के प्रभाव पूर्ण समाधान हेतु निर्देशित किया। एसपी ने थाना और चौकी प्रभारियों को कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए साफ सफाई पर विशेष सतर्कता बरतने व सु²ढ़ कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के प्रति आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार, शहर कोतवाल रविद्र यादव, कटरा कोतवाल रमेश यादव, विध्याचल थाना प्रभारी वेद प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी