लीड में इनसेट...संचारी अभियान को ससमय पूरा करने का निर्देश

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में शनिवार को क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:02 PM (IST)
लीड में इनसेट...संचारी अभियान को ससमय पूरा करने का निर्देश
लीड में इनसेट...संचारी अभियान को ससमय पूरा करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट में विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान जुलाई की बैठक हुई। इसमें डीएम ने सभी विभागों से ससमय लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। अभियान के नोडल स्वास्थ्य विभाग को रोगी वाहन तथा दिमागी बुखार केसों की निगरानी, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निशुल्क परिवहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।

पंचायतीराज विभाग को नए शौचालय का निर्माण, हैंडपंप की मरम्मत, हैंडपंप प्लेटफार्म निर्माण, ग्राम प्रधान ने माइकिग का आयोजन निर्धारित किया है। शिक्षा विभाग को ऑनलाइन बच्चों को संचारी रोग के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया। स्कूल चलो अभियान के तहत घर घर पहुंचकर इसके बारे में जागरूक करने की बात कही। पशुपालन विभाग को शूकरपालकों का संवेदीेकरण तथा शूकरबाड़ों की साफ सफाई का कार्य तथा संभव सूकर पालकों को सूकर पालन व्यवसाय आबादी से दूर रखने के लिए प्रेसित करने का लक्ष्य है। नगर पालिका व नगर पंचायत को नालियों की साफ सफाई आदि का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी