अपराध शाखा के इंस्पेक्टर, बाबू, आरक्षी सहित 11 संक्रमित

बीएचयू के लैब से सोमवार को आई 224 संदिग्धों की रिपोर्ट में अपराध शाखा के एक इंस्पेक्टर पुलिस आफिस के एक बाबू पांच सिपाही समेत 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इन सभी को एंबुलेंस से नगर के बसही स्थित शेमफोर्ड में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:32 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:21 AM (IST)
अपराध शाखा के इंस्पेक्टर, बाबू, आरक्षी सहित 11 संक्रमित
अपराध शाखा के इंस्पेक्टर, बाबू, आरक्षी सहित 11 संक्रमित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बीएचयू के लैब से सोमवार को आई 224 संदिग्धों की रिपोर्ट में अपराध शाखा के एक इंस्पेक्टर, पुलिस आफिस के एक बाबू, पांच सिपाही समेत 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इन सभी को एंबुलेंस से नगर के बसही स्थित शेमफोर्ड में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया हैं। वहीं आठ संक्रमित समेत 213 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वस्थ हुए आठों को वार्ड से छुट्टी दे दी गई है। छोड़े गए लोगों में कटरा कोतवाली के इमामगंज का एक, गैवीघाट का एक, पुरानी दशमी के तीन, लालडिग्गी का एक, विध्याचल के बबुरा का एक था शहर कोतवाली के मोर्चाघर का एक व्यक्ति शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डीपीआरओ आफिस, रमईपटटी, घुरूहूपटटी समेत अन्य स्थानों से करीब 411 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा गया है। संक्रमित लोगों में पुलिस कर्मियों में अपराध शाखा के एक निरीक्षक, पुलिस आफिस के एक बाबू, चार आरक्षी, देहात कोतवाली के एक सिपाही, शहर कोतवाली के रामबाग का एक युवक, कटरा कोतवाली के इमरती रोड का एक युवक तथा भटवा की पोखरी के दो युवक शामिल हैं। इन सभी की तबीयत खराब होने पर चार दिन पहले सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था। सोमवार को जैसे ही रिपोर्ट आई इनको कोरोना से संक्रमित पाया गया। लगातार पुलिस कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता जा रहा है। क्योंकि एसपी डा. धर्मवीर उनको लगातार सतर्क रहने और मॉस्क का इस्तेमाल करते हुए सैनिटाइज करने की सलाह दे रहे हैं। फिलहाल लगातार चल रही उनकी ड्यूटी के चलते भी वे लोग चपेट में आ रहे हैं। डीपीआरओ कार्यालय किया गया सील, 50 कर्मचारियों के लिए गए सैंपल

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया। इसके साथ ही सभी स्टाप का कोरोना सैंपल लेकर तीन दिन के लिए कार्यालय को सील कर दिया गया। कहा गया कि जबतक सभी की रिपोर्ट नहीं आ जाती हैं तबतक सभी कर्मचारी अपने अपने घर में क्वारंटाइन रहेंगे। कोई भी कही पर घुमने नहीं जाएगा। न ही बाहर निकलेगा। जब रिपोर्ट आ जाएगी और उसमें वह निगेटिव पाया जाएगा तभी बाहर निकलेगा। जिले में 57 हुई हाटस्पाट की संख्या

शहर कोतवाली के रमईपटटी और वासलीगंज में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से इन मोहल्लो को हाटस्पाट घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद जिले में अब हाटस्पाट की संख्या 55 से बढ़कर 57 हो गई है। 256 हुई जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या

जिले में लगातार कोरोना के संक्रमितों के बढ़ने के चलते सोमवार को इनकी संख्या बढ़कर 256 हो गई। राहत की बात यह रही कि 131 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान समय में 122 केस एक्टिव हैं जबकि तीन की प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज व बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी