एनीपीएस धाराओं की बंदियों को दी जानकारी

जागरण संवाददाता मीरजापुर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन व जनप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:08 PM (IST)
एनीपीएस धाराओं की बंदियों को दी जानकारी
एनीपीएस धाराओं की बंदियों को दी जानकारी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन व जनपद न्यायाधीश लालचंद्र गुप्ता के निर्देश पर जिला कारागार परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन बुधवार को हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव अमित कुमार यादव द्वितीय व जेलर अरूण कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में निरूद्ध महिला व पुरुष बंदियों के एनडीपीएस व चोरी आदि के लघु आपराधिक मुकदमों की त्वरित सुनवाई के लिए जागरूक किया गया। पूर्णकालिक सचिव ने शिविर में बंदियों को एनडीपीएस संबंधी धाराओं, चोरी अथवा लघु आपराधिक मामलों की जानकारी दी। बताया कि जिन बंदियों के पास से कम मात्रा में नशीला पदार्थ पुलिस द्वारा द्वारा कागजात में दर्शाया गया है। इन बंदियों द्वारा अपने जुर्म को स्वीकार किया जाता है तो जुर्म के आधार पर कारागार में व्यतीत सजा की अवधि को देखते हुए निस्तारण करते हुए रिहा हो सकता है। रिटेनर अशोक कुमार यादव, विष्णु सिंह, दीपक कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी जेलर जय नारायण, उमेश कुमार, पीएलवी जय प्रकाश, ध्रुव प्रकाश त्रिपाठी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी