कोरोना से बचाव को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दी सलाह

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:00 PM (IST)
कोरोना से बचाव को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दी सलाह
कोरोना से बचाव को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दी सलाह

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लोगों को सलाह दी। कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें। सचिव डा. एसएन पाठक ने बताया कि कोरोना एक सामान्य फ्लू जैसा रोग है। 98 प्रतिशत लोग सामान्य रूप से पांच से सात दिन में ठीक हो जाते हैं। जिनको बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द व खांसी के लक्षण हैं, उन्हीं को भर्ती होने तथा आक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे लोग पल्स आक्सीमीटर से हर तीन घंटे पर अपना आक्सीजन नापते रहें। सामान्य रूप से 96 से 99 के बीच रहता है। यदि इसका स्तर 91 से नीचे जाने लगे तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। पेट के बल पर लेटें। हर घर में पल्स आक्सीमीटर अवश्य रखें और जब 90 से नीचे जाने लगे तो तत्काल किसी अस्पताल में भर्ती हो जाएं। तीन से चार बार भाप का प्रयोग करें। मास्क, सैनिटाइजर के साथ दो गज की दूरी अवश्य रखें। कोरोना से बचाव के लिए आईवरमेक्टिन की 12 मिग्रा की गोली पहले, सातवें व तीस दिन पर अवश्य लें। बुखार आने पर आराम करें। पैरासीटामाल, एजिथ्रोमाइसिन, विटामिन सी, डी व बी कांपलेक्स लें।

chat bot
आपका साथी