भारतीय इतिहास एवं संस्कृति की पुस्तक का हुआ विमोचन

जागरण संवाददाता मीरजापुर जीडी बिनानी पीजी कालेज के सहायक आचार्य एवं लेखक सौरभ कुमार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:45 PM (IST)
भारतीय इतिहास एवं संस्कृति
की पुस्तक का हुआ विमोचन
भारतीय इतिहास एवं संस्कृति की पुस्तक का हुआ विमोचन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जीडी बिनानी पीजी कालेज के सहायक आचार्य एवं लेखक सौरभ कुमार चौबे की लिखित भारतीय इतिहास एवं संस्कृति की पुस्तक का विमोचन प्राचार्य डा. राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। लेखक सौरभ चौबे ने बताया कि पुस्तक में प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के विविध आयामों का प्रामाणिक एवं सुसंगत संकलन है।

पुस्तक सौरभ चौबे ने अपनी सुपुत्री समृद्धि चौबे को समर्पित की है, जिसके लेखन की प्रेरणा धर्मपत्नी सारिका चौबे से मिली। प्राचार्य डा. राजीव अग्रवाल ने लेखन शैली एवं अध्यापन कला के दृष्टिगत कालेज का रत्न कहा। पुस्तक पर उनको उत्कृष्ट लेखन सर्टिफिकेट प्रदान किया। सहायक आचार्य डा. देवेश सिंह ने प्रतियोगियों के लिए इसे अमूल्य बौधिक सम्पदा बताया। संचालन एवं धन्यवाद सहायक आचार्य ध्रुवजी पांडेय ने किया। डा. पंकज कुमार, प्रो. डा. कुलदीप पांडेय, डा. कैलाश चंद्र अग्रहरि, डा. ऋषभ कुमार, डा. शशिधर शुक्ला, डा. कमल कृष्ण आदि रहे।

chat bot
आपका साथी