एसडीएम, तहसीलदार व डाक्टर समेत 19 का लिया ब्लड सैंपलिग

बाहर से आने वाले लोगों के बीच काम करने वालों में शामिल एसडीएम शिव प्रसाद तहसीलदार अरुण गिरि चिकित्सक डा. संजय सिंह डा. एसके सिंह सहित कुल 19 लोगों का कोरोना संक्रमण पता करने के लिए बुधवार को ब्लड सैंपलिग किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 06:04 PM (IST)
एसडीएम, तहसीलदार व डाक्टर समेत 19 का लिया ब्लड सैंपलिग
एसडीएम, तहसीलदार व डाक्टर समेत 19 का लिया ब्लड सैंपलिग

जासं, लालगंज (मीरजापुर) : बाहर से आने वाले लोगों के बीच काम करने वालों में शामिल एसडीएम शिव प्रसाद, तहसीलदार अरुण गिरि, चिकित्सक डा. संजय सिंह, डा. एसके सिंह सहित कुल 19 लोगों का कोरोना संक्रमण पता करने के लिए बुधवार को ब्लड सैंपलिग किया गया। सभी सैंपलिग जांच के लिए प्रयागराज लैब में भेज दिया गया है। हालांकि किसी तरह का लक्षण इन लोगों में नहीं है लेकिन ऐतिहातन सभी लोगों का सैंपलिग किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद निगेटिव और पाजिटिव का पता हो पाएगा। गौरतलब है की लालगंज शेल्टर होम में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों का थर्मल स्कैनिग किया जा रहा है। इनके बीच कार्य करने वाले चिकित्सकों व प्रशासनिक अधिकारियों का सैंपलिग लिया जाना आवश्यक था। लालगंज शेल्टर होम पर बुधवार को दूर दराज से आए कुल लगभग साढे छह सौ प्रवासी श्रमिकों ने थर्मल स्कैनिग जांच कराया।

chat bot
आपका साथी