विध्य कॉरिडोर : दूसरे चरण में 19 भवन स्वामियों ने किया रजिस्ट्री

जागरण संवाददाता विध्याचल (मीरजापुर) विध्य कॉरिडोर के लिए दूसरा किश्त 33 करोड़ रुपये

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:53 PM (IST)
विध्य कॉरिडोर : दूसरे चरण में 19 भवन स्वामियों ने किया रजिस्ट्री
विध्य कॉरिडोर : दूसरे चरण में 19 भवन स्वामियों ने किया रजिस्ट्री

जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : विध्य कॉरिडोर के लिए दूसरा किश्त 33 करोड़ रुपये जारी होने के बाद अधिकारियों की सक्रियता तेज हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विध्य कॉरिडोर के अंतर्गत 50 ़फीट चौड़ा परिक्रमा पथ के निर्माण के लिए 92 भवनों की रजिस्ट्री हो चुकी है और भवन-स्वामियों को मुआवजा भी दिया जा चुका है। इसके अलावा न्यू वीआइपी गली 35 ़फीट, पुरानी वीआइपी गली 40-45 ़फीट, पक्का घाट की गली 35 ़फीट व कोतवाली गली भी 35 ़फीट चौड़ा होगा। इसके लिए 195 भवनों का अधिग्रहण किया जाएगा। सोमवार तक 19 लोगों के भवन का रजिस्ट्री किया जा चुका है। इसके अलावा दर्जन भर लोग रजिस्ट्री के लिए लाइन में लगे रहे। नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार, जयहिद, लेखपाल, नायब तहसीलदार नटवर सिंह, पीडब्ल्यूडी के इं. प्रवीण चौहान की देखरेख में चार कंप्यूटर पर भवन रजिस्ट्री का कार्य जारी है।

chat bot
आपका साथी