पंचायत चुनाव में कोई चलाएगा ट्रैक्टर तो कोई पढ़ेगा किताब

जागरण संवाददाता मीरजापुर पंचायत चुनाव के लिए भाग्य आजमाने मैदान में उतरे उम्मीदवारों को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:20 PM (IST)
पंचायत चुनाव में कोई चलाएगा ट्रैक्टर तो कोई पढ़ेगा किताब
पंचायत चुनाव में कोई चलाएगा ट्रैक्टर तो कोई पढ़ेगा किताब

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पंचायत चुनाव के लिए भाग्य आजमाने मैदान में उतरे उम्मीदवारों को रविवार को प्रतीक चिह का आवंटन हुआ। किसी को आरी, ट्रैक्टर, कैंची, खजूर का पेड़, केतली तो किसी को कलम और दवात, किताब मिला। चुनाव चिह मिलते ही उम्मीदवारों के चेहरे खिल उठे। चुनाव चिह मिलते ही लोग बैनर-पोस्टर तैयार करने वाले लोगों को तत्काल जानकारी दी। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने विशेष एहतियात बरती। प्रतीक आवंटन के दौरान केवल उम्मीदवार अथवा उनके प्रस्तावक को ही परिसर में प्रवेश करने की अनुमति मिली। नाम वापसी और प्रतीक आवंटन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। प्रतीक आवंटन के दौरान लंबी लाइन लगी रही। इस दौरान कोविड नियमों की अनदेखी की गई।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की नाम वापसी और प्रतीक आवंटन रविवार को हुआ। जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों को रिटर्निंग आफिसर एडीएम भू-राजस्व हरिशंकर यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन प्रसाद ने प्रतीक चिह प्रदान किया। सहयोग में सहायक मो. आसिफ इकबाल, गिरीश मिश्रा आदि लगे रहे। पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों के समर्थित उम्मीदवारों ने भी प्रतीक चिह प्राप्त किया। अपना दल एस समर्थित राजगढ़ तीन से रिकी देवी को कलम और दवात, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं भागीदारी संकल्प मोर्चा की समर्थित रेखा सिंह पटेल को चुनाव निशान ट्रैक्टर मिला। कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवारों में लालगंज एक से इं. कृष्ण गोपाल चौधरी कप-प्लेट, तीन से मीना चौधरी को छड़ी, छानबे ब्लाक चार से छवि राजपाल कुल्हाड़ी, राजगढ़ वार्ड नंबर चार से गीता कोल कैंची, पहाड़ी ब्लाक वार्ड नंबर एक से आरती पटेल को आरी मिला। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल ने बताया कि कोन ब्लाक वार्ड नंबर तीन से विनीता दुबे को टैक्टर, मझवां ब्लाक वार्ड तीन से हरिश्चंद्र बिद ट्रैक्टर, वार्ड नंबर दो से शिवशंकर चौबे ट्रैक्टर, वार्ड नंबर एक से दयाराम बिद किताब, जमालपुर वार्ड दो से दिग्विजय सिंह को चुनाव चिन्ह कप-प्लेट मिला। समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों ने भी चुनाव चिह लिया। प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह मुन्ना ने बताया कि हलिया दो उर्मिला चौधरी आरी, हलिया चार अखिलेश चौधरी आरी, नरायनपुर एक पार्वती सिंह पटेल कलम और दवात, जमालपुर दो सरिता त्रिपाठी ट्रैक्टर, मझवां एक अशोक यादव कैंची, लालगंज तीन कीर्ति कोल केतली, नरायनपुर चार पंकज उपाध्याय खजूर का पेड़, जमालपुर तीन संजय यादव खजूर का पेड़, जमालपुर पांच प्रदीप सिंह केतली और कोन तीन अनामिका जायसवाल को आरी चुनाव चिह मिला।

chat bot
आपका साथी