चावल गबन मामले में क्रय केंद्र प्रभारी संग मिल संचालक पर मुकदमा

जागरण संवाददाता जिगना (मीरजापुर) धान क्रय केंद्र की अनियमितता की शिकायत के बाद जिलाधिका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:36 PM (IST)
चावल गबन मामले में क्रय केंद्र प्रभारी संग मिल संचालक पर मुकदमा
चावल गबन मामले में क्रय केंद्र प्रभारी संग मिल संचालक पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, जिगना (मीरजापुर) : धान क्रय केंद्र की अनियमितता की शिकायत के बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर क्रय केंद्र प्रभारी चितौली पर बड़ी कार्रवाई से संबंधित विभाग के लोगों में हड़कंप मच गया।

22 सितंबर को डीएम के निर्देश पर जिला प्रबंधक पीसीएफ विवेक यादव की गठित टीम के निरीक्षण में आरोपित क्रय केंद्र प्रभारी चितौली नियमों का उल्लघंन करते मिल संचालक का सहयोग करते हुए पाए गए। मिल संचालक धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति से 11116 क्विटल धान का लेना व 5490.65 क्विटल कस्टम का चावल वापस करना और 1957.57 क्विटल चावल का डिलेवरी का बार-बार नोटिस के बावजूद वापस न किया गया। तहसीलदार सदर सुनील कुमार के साथ संयुक्त रूप से मिल स्पाट का निरीक्षण व फर्ज अदायगी करने पर मिल के गोदाम से 650 बोरी कस्टम का चावल व तुलसीपुर विध्याचल से 593 बोरी टोटल 621.50 बोरी कस्टम का चावल की बरामदगी व पीसीएफ का 1335.57 क्विटल कस्टम चावल का गमन करने के आरोप में क्रय केंद्र प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी, लता तिवारी निवासी चडेरू चौकठा जिगना व क्रय केंद्र संचालक सुभाष तिवारी मदनपुर जिगना पर बुधवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिगना थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि संबंधित मुकदमे की विवेचना की जा रही है, विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश का सख्ती से पालन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी