मानसिक परेशानी होने पर तुरंत लें चिकित्सक की सलाह

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। चुनार विधायक अनुराग सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:55 PM (IST)
मानसिक परेशानी होने पर तुरंत लें चिकित्सक की सलाह
मानसिक परेशानी होने पर तुरंत लें चिकित्सक की सलाह

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। चुनार विधायक अनुराग सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। कहा कि कोई भी मानसिक परेशानी या उलझन होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना महामारी से लड़ने में सराहनीय कार्य किया। एसीएमओ डा. नीलेश श्रीवास्तव की देखरेख में स्वास्थ्य शिविर में आए 102 लोगों की जांच कर दवा वितरण किया गया।

एसीएमओ ने मानसिक रोग के लक्षणों पर प्रकाश डाला। विधायक ने कोरोना को मात देने के लिए कंधा से कंधा मिलाकर साथ चलने वाली आठ एसएचओ, नौ संगिनी बहनों व 124 आशा बहनों को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद सिंह बंटू, बीडीओ सूर्यनारायण पांडेय, आलोक सिंह, दिनेश सिंह, किशोर सिंह, जोशी पटेल, त्रिलोकी सिंह, मोतीलाल सिंह, मनीष मौर्या, जितेंद्र पासवान, राहुल दुबे आदि थे।

chat bot
आपका साथी