दिनदहाड़े उचक्कों नेउड़ाए डेढ़ लाख

जागरण संवाददाता मीरजापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेतलर मोहल्ले के पास बाइक सवार उचक्क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:10 PM (IST)
दिनदहाड़े उचक्कों नेउड़ाए डेढ़ लाख
दिनदहाड़े उचक्कों नेउड़ाए डेढ़ लाख

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेतलर मोहल्ले के पास बाइक सवार उचक्कों ने बुधवार को दिनदहाड़े सिचाई विभाग के सेवानिवृत सींचपाल की बाइक के हैंडिल में टंगे झोले से डेढ़ लाख रुपये निकालकर फरार हो गए। 50 हजार रुपये कर्मचारी की जेब में रहने के कारण बच गए। इसकी जानकारी होते ही कर्मचारी के होश उड़ गए। शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने उचक्कों की खोजबीन की लेकिन वे नहीं मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। शाम को एएसपी संजय वर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की। कहा कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

प्रयागराज जनपद के मांडा निवासी रामदास पुत्र लहुरा मीरजापुर स्थित सिचाई विभाग में सींचपाल के पद पर तैनात थे। कुछ दिन पहले ही रिटायर्ड हुए हैं। बुधवार को वे नगर के बेलतर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकलने आए थे। बैंक से दो लाख रुपये निकालकर बाहर निकले। डेढ़ लाख रुपये अपने बाइक के हैंडिल में टंगे झोले में रख दिए जबकि 50 हजार रुपये जेब में रखकर एक दुकान पर चाय पीने लगे। इसी बीच बाइक सवार दो उचक्के पहुंचे और उनके झोले से डेढ़ लाख रुपये निकालकर फरार हो गए। यह देख वे शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बदमाशों की खोजबीन की, लेकिन वे नहीं मिले। सीसी टीवी के फुटेज को देखा तो बाइक सवार दो युवक झोले से रुपये निकालते दिखे। इसके आधार पर उनकी छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी