1200 स्वास्थ्य कर्मियों को 16 जनवरी को लगेगा का टीका

जागरण संवाददाता मीरजापुर जनपद में आठ महीने से कोरोना से लोग लड़ रहे हैं लेकिन अब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 06:17 PM (IST)
1200 स्वास्थ्य कर्मियों को 16 जनवरी को लगेगा का टीका
1200 स्वास्थ्य कर्मियों को 16 जनवरी को लगेगा का टीका

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में आठ महीने से कोरोना से लोग लड़ रहे हैं, लेकिन अब हम कोरोना पर जीत हासिल करने जा रहे हैं। आज हम कोरोना से बचाव के साथ ही उसे नियंत्रित करने के लिए 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू होने जा रहा हैं। ये बातें सीएमओ डा. ओपी गुप्ता ने नगर के बाजीराव कटरा में आयोजित स्वास्थ्य संचार सु²ढ़ीकरण मीडिया कार्यशाला में कही।

प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत में उन्होंने बताया कि इसमें सरकार चार चरण में टीकाकरण शुरू कर रही है। जिले में 10025 स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जाएगा। टीकाकरण के लगभग 42 दिन बाद कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बन जाएगी। टीकाकरण के बाद भी कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा। सीएमओ डा. पीडी गुप्ता ने बताया कि 16 जनवरी को 12 ब्लाक में स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एक बूथ पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व कोविड नोडल डा. अजय कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को भारत में पहला केस आने के बाद से लेकर अब तक सभी विभागों के साथ ही मीडिया का सहयोग भी मिलता रहा है। उन्होंने बताया कि साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धुलना सबसे ज्यादा कारगर है। वर्तमान में जनपद में कुल 43 एक्टिव केस हैं। केस कम हुए हैं पर सावधानी अभी भी जरूरी है। डा. नीलेश बताया कि अभी तक कोरोना टीकाकरण से कोई भी गंभीर समस्या सामने नहीं आई है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मी दूसरे चरण में पुलिस कर्मी व होमगा‌र्ड्स तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक के व्यक्ति और गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी