मेडिकल स्टोरों से महत्वपूर्ण दवाएं गायब

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:30 PM (IST)
मेडिकल स्टोरों से महत्वपूर्ण दवाएं गायब
मेडिकल स्टोरों से महत्वपूर्ण दवाएं गायब

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं मेडिकल की दुकानों से गायब हो गई है। अधिकांश मेडिकल पर बुखार, विटीमिन सी, भाप लेने की दवा, सैनिटाइजर आदि कुछ जुरूरी दवाएं नहीं मिल रही है। दवा न मिलने पर मरीजों में हाहाकार मचा हुआ है। हर कोई दवा खरीदने के लिए परेशान है। लोग इन दवाओं को खरीदने के लिए नगर से ग्रामीण इलाके तक के मेडिकल की दुकानों की खाक छान रहे हैं, फिर भी जरुरी दवाए नहीं मिल पा रही है। इसके चलते इन दवाओं को लोग ब्लैक में खरीदने को मजबूर हो गए हैं। दवा नहीं मिलने के पीछे मेडिकल कर्मी सप्लाई नहीं आना बता रहे हैं।

लोगों को बताया गया कि कोरेाना वायरस को कंट्रोल करने के लिए बुखार की दवा पैरासिटा मॉल, कालपाल, डोलोपाल, एलर्जी की दवा एलाग्रा एम, सीटीजीन, भाप की दवा कुनल प्लीस काफी कारगर है। इनको खाने से कोरोना वायरस कंट्रोल हो जाता है। वहीं विटामिन सी की गोली वायरस से लड़ने में मदद करती है। इसके साथ ही काड़ा पीने से भी मजबूती मिलती है। यह सुन सभी लोग इन दवाओं को खरीदने में जुट गए हैं। हर कोई अपने आपको कोरोना पॉजिटिव मानकर दवाए खरीदकर सेवन करने लगा है। ऐसे में बाजार से दवाए गायब होने लगी है। होली के बाद से जनपद में इन दवाओं की तेजी से मांग बढ़ी है। वर्तमान समय में अधिकांश मेडिकल पर ये दवाए नहीं मिल रही है। 22 दिन में 25 करोड़ रुपये की बिकी दवा

जनपद में होली के बाद से 22 अप्रैल तक बुखार, खासी, भॉप की दवां, सैनेटाइज, काढ़ा, एलर्जी की दवां, विटामिन सी आदि जरुरी दवाओं की मांग तेजी से बढ़ी है। मेडिकल कर्मी बताते हैं कि जिलेभर में मात्र 22 दिन के अंदर लगभग 25 करोड़ रुपये की ये दवाएं बिक चुकी है। ऐसा लगा रहा हैं कि लोग दवा खरीदकर स्टाक बनाने लगे है। उनको लगने लगा हैं कि आने वाले दिनों में इन दवाओं की समस्या होगी। इसलिए पहले से ही खरीदकर रख ले रहे हैं। सप्लाई नहीं आने के कारण हो रही दिक्क्त

जनपद में अधिकांश दवाओं की सप्लाई दिल्ली से होती है। वहीं से ट्रेन व बस व ट्रक के सहारे दवाएं यहां आती है। लेकिन पिछले 15 दिनों से कोई सप्लाई नहीं होने के कारण दवाओं के समस्या खड़ी हुई है। अगले दो से दिन दिनों के अंदर दवाए आ जाएंगी तो यह समस्या दूर होने की बात बताई जा रही है। मांग बढ़ने के कारण आई समस्या

जनपद के जनता मेडिकल के नन्हें का कहना हैं कि दवाओं की सप्लाई नहीं होने से इनकी कमी हुई है। साई मेडिकल के मोहन यादव कहना हैं कि पिछले कुछ दिनों से दवाओं की मांग बढ़ी है। इसके चलते यह समस्या आई है। मंडलीय चिकित्सालय में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जेनरिक दवाएं की दुकान के राहुल त्रिपाठी ने कहा कि सप्लाई नहीं आ रही है। इससे जरुरी दवाओं की समस्या खड़ी हुई है। इस समय बाजार में न तो ऑक्सीजन मीटर मिल रहा है। न बीपी की मशीन मिल रही है। इसके अलावा अन्य जरुरी दवाएं भी नहीं मिल पा रही है। 50 रुपये की दवाएं 200 में रुपये में बिक रही

नगर निवासी विकास, शुभम व रमेश का कहना हैं कि बुखार, विटामिन सी, भाप की गोली 50 हजार में मिल जाती थी आज ये दवाएं 200 रुपये में मिलने लगी है। दुकानदार इसका फायदा उठाकर ग्राहकों को महंगे दामों पर दवाइया बेच रहे हैं।

वर्जन

मेडिकल स्टोर पर दवाएं नही मिल रही हैं तो इसके बारे में पता किया जाएगा कि क्यों इसकी कमी हुई है। दवाओं की कालाबाजारी रोकवाई जाएगी।

डा. पीडी गुप्ता मुख्य चिकित्साधिकारी

chat bot
आपका साथी