अवैध खनन-परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

वन विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण अवैध खनन, अवैध परिवहन, वृक्षों एवं वन्यजीवों से संबंधित अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए गए प्रादेशिक अभियान के तहत रविवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इसमें हलिया रेंज से अवैध बालू लदे दो ट्रक और ड्रमंडगंज वन रेंज से पटिया लदे ट्रकों को पकड़ा गया और कागजात न दिखा पाने की वजह से सीज कर दिया गया। वन विभाग मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:59 PM (IST)
अवैध खनन-परिवहन  पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
अवैध खनन-परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : वन विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण अवैध खनन, अवैध परिवहन, वृक्षों एवं वन्यजीवों से संबंधित अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए गए प्रादेशिक अभियान के तहत रविवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इसमें हलिया रेंज से अवैध बालू लदे दो ट्रक और ड्रमंडगंज वन रेंज से पटिया लदे ट्रकों को पकड़ा गया और कागजात न दिखा पाने की वजह से सीज कर दिया गया। वन विभाग मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रहा है।

हलिया रेंज के कंपार्टमेंट नंबर पांच के बड़ौही वन सेंचुरी क्षेत्र से अवैध रूप से परिवहन करते ओवरलोड बालू लदे एक ट्रक को पकड़ा गया। यह मध्यप्रदेश के ¨सगरौली जिले से बालू लादकर वन सेंचुरी क्षेत्र के रास्ते प्रयागराज के लिये ले जा रहा था। वनक्षेत्राधिकारी हलिया जेपी राय ने बताया कि ट्रक चालक राम सागर निवासी टिकरी भवानी, मेजा रोड प्रयागराज का है। ट्रक मालिक रमाशंकर जायसवाल मांडा खास प्रयागराज का है। ट्रक चालक के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम व वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। अभियान में वन्यजीव रक्षक राम कैलाश आर्य, संतोष कुमार ¨सह, सुरेंद्र बहादुर ¨सह, लाख नारायण, वनरक्षक अनिल कुमार ¨सह रहे। दो ट्रक पटिया किया गया सीज

जासं, ड्रमंडगंज (मीरजापुर): यूपी-एमपी बार्डर के लोढ़ी से वनक्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज ने दोनों ट्रकों को रोककर पटिया संबंधित कागजात की मांग की लेकिन ट्रक चालकों के पास परिवह कागजात नहीं मिले। इस वजह वनक्षेत्राधिकारी अजय कुमार ¨सह ने दोनों ट्रकों को सीज कर दिया। दोनों ट्रक चालकों को मुचलके पर छोड़ा गया है। अधिकारियों ने बताया कि वन रेंज में कहीं भी अवैध खनन तथा परिवहन नहीं करने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी