बजहां में पकड़ी गई अवैध शराब, चार गिरफ्तार

कछवां क्षेत्र के बजहां गांव में स्वाट एसओजी आबकारी व पुलिस क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:29 PM (IST)
बजहां में पकड़ी गई अवैध शराब, चार गिरफ्तार
बजहां में पकड़ी गई अवैध शराब, चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कछवां क्षेत्र के बजहां गांव में स्वाट, एसओजी, आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध तरीके से बनाई जा रही शराब को लेकर छापा मारा। मौके से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान शराब से भरी बोतल, उपकरण व केमिकल आदि सामान बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध आबकारी समेत अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पुलिस लाइन में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए एएसपी संजय वर्मा ने बताया कि आबकारी निरीक्षक विवेक दूबे, स्वाट प्रभारी रामस्वरूप वर्मा, एसओजी प्रभारी जयदीप सिंह, अजय यादव, बृजेश सिंह, लालजी यादव कछवां तिराहे पर मौजूद थे। सूचना मिली कि अवैध शराब लेकर एक कार कछवां रोड की ओर आ रही है। पुलिस टीम ने करसड़ा स्थित रामपुर मोड पर कार को रोककर चेक किया तो गाड़ी के अंदर शराब की पेटी तथा शराब बनाने के उपकरण मिले। आरोपितों ने बताया कि बजहां में गंगा नदी किनारे स्थित राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह के ट्यूबवेल पर अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य करते हैं। पकड़े गए आरोपितों के साथ पुलिस टीम राहुल सिंह के ट्यूबवेल पर पहुंची तो वहां शराब और उपकरण बरामद हुआ। राहुल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपितों में लालजी यादव निवासी कछवांडीह, नन्हकू यादव निवासी छतेरी मानपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी, मुन्ना विश्वकर्मा पुत्र बाबाराम निवासी केलाबेला चुनार, राहुल सिंह उर्फ हरसिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी बजहां कछवां शामिल है।

chat bot
आपका साथी