अवैध बोल्डर लदे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा, की कार्रवाई

क्षेत्र के जंगलों में खनन माफियाओं की ओर से अवैध तरीके से बोल्डर व पत्थरों का व्यापार किया जाना आम बात हो गई है। वन विभाग की टीम द्वारा समय-समय पर खनन-माफियाओं पर नकेल कसी जाती है लेकिन कुछ दिनों के बाद खनन-माफियाओं द्वारा पुन अवैध तरीके से जंगलों से अवैध खनन करके मोटी रकम कमाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:40 PM (IST)
अवैध बोल्डर लदे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा, की कार्रवाई
अवैध बोल्डर लदे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा, की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : क्षेत्र के जंगलों में खनन माफियाओं की ओर से अवैध तरीके से बोल्डर व पत्थरों का व्यापार किया जाना आम बात हो गई है। वन विभाग की टीम द्वारा समय-समय पर खनन-माफियाओं पर नकेल कसी जाती है, लेकिन कुछ दिनों के बाद खनन-माफियाओं द्वारा पुन: अवैध तरीके से जंगलों से अवैध खनन करके मोटी रकम कमाई जा रही है।

शुक्रवार को सुकृत वन रेंज के भवानीपुर वन चौकी क्षेत्र के इंदिरा नगर के जंगल से ट्रैक्टर ट्राली पर लदे अवैध बोल्डर को वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह, वन दरोगा लव कुश, स्वयंबर की टीम द्वारा पकड़ा गया। टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्राली चालक से परमिट की मांग की गई, लेकिन नहीं दिखाए जाने पर बोल्डर लदे ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई की।

chat bot
आपका साथी