सूचना लेना है तो जमा करें 45,820 रुपये

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) हलिया ब्लाक के ग्राम पंचायत हथेड़ा में कराए गए विकास

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 04:32 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 04:32 PM (IST)
सूचना लेना है तो जमा करें 45,820 रुपये
सूचना लेना है तो जमा करें 45,820 रुपये

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : हलिया ब्लाक के ग्राम पंचायत हथेड़ा में कराए गए विकास कार्यों के आय व्यय का ब्यौरा मनोज कुमार ने आनलाइन पोर्टल से जनसूचना अधिकारी अधिनियम के तहत जानकारी मांगी गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें जानकारी नहीं मिली। पीड़ित ने बताया कि सितंबर माह के दौरान ग्राम पंचायत हथेड़ा में सत्र 2016-17 से सत्र 2020-21 तक पांच वर्षों के आय व्यय की सूचना की मांग की थी लेकिन ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सूचना देने के एवज में फोटो कापी कराने के लिए 45820 रुपये ग्राम निधि प्रथम में जमा करने के लिए पत्र भेजकर ग्राम निधि प्रथम का खाता नंबर उपलब्ध कराया है। धनराशि जमा करने पर सूचना उपलब्ध कराने की बात कही। जिस पर सचिव द्वारा बाकायदा सूची तैयार कर भेजी गई।

जिसमें वर्ष 2016-17 में ग्राम पंचायत हथेड़ा में राज्य वित्त,चौदहवां वित्त व मनरेगा से कुल कितनी धनराशि व्यय की गई है इसके संबंध में अवगत कराया है कि 4450 पन्ने की छायाप्रति करवाना है। जिसकी धनराशि कुल 8900 रुपये तथा वर्ष 2017-18 में ग्राम पंचायत में राज्य वित्त, चौदहवां वित्त, व मनरेगा से कुल धनराशि व्यय की गई है कि संबंध में लगभग 4320 पन्ने की छायाप्रति करवाने के लिए कुल 8640 रुपये, वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत में राज्य वित्त, चौदहवां वित्त व मनरेगा से कुल कितनी धनराशि व्यय की गई है के संबंध में कुल 4600 पन्ने की छायाप्रति करवाने के लिए 9200 रुपये,2019-20 में ग्राम पंचायत में राज्य वित्त, चौदहवां वित्त व मनरेगा में कुल कितनी धनराशि व्यय की गई है कि सूचना के संबंध में लगभग 4580 पन्ने की छायाप्रति करवाने के लिए कुल 9260 रुपये ग्राम पंचायत के खाते में जमा कर ग्राम पंचायत से सूचना प्राप्त कर लें। जनसूचना अधिनियम के तहत सूचना मांगने पर इतनी बड़ी रकम जमा करने के नाम पर पीड़ित मनोज कुमार का पसीना छूट गया। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी सूचना नहीं देने के नाम पर इतनी बड़ी रकम जमा करने के लिए कह रहे हैं।

chat bot
आपका साथी