राजमार्ग का काम रोका तो पुलिस ने कराया शुरू

जागरण संवाददाता, बरौंधा (मीरजापुर) : बेलन पुल से बरौंधा बाजार तक रास्ता को लेकर स्थानीय लोगों का आक्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:32 PM (IST)
राजमार्ग का काम रोका तो पुलिस ने कराया शुरू
राजमार्ग का काम रोका तो पुलिस ने कराया शुरू

जागरण संवाददाता, बरौंधा (मीरजापुर) : बेलन पुल से बरौंधा बाजार तक रास्ता को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। कार्यदाई संस्था द्वारा शुक्रवार को जैसे ही बेलन पुल के पास फोरलेन निर्माण कार्य शुरू किया कि सैकड़ों की संख्या में बरौंधा बाजारवासी सड़क पर उतर आए और कार्य को रोक दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक बेलन पुल से बाजार तक सड़क नहीं बनाई जाएगी तब तक निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। कार्यदाई संस्था कर्मियों द्वारा रवैया अपनाते हुए एसडीएम लालगंज और थाने को दूरभाष पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काम को शुरू करा दिया और प्रदर्शनकारियों को एसडीएम लालगंज के नोटिस की एक प्रति दी गई।

नोटिस में एसडीएम द्वारा कहा गया है कि मांग के अनुरूप प्रोजेक्ट डायरेक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग 7 द्वारा अनुमति के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र दिया गया है। अनुमोदन होते ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बरौंधा अजय कुमार श्रीवास्तव लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया तब राजमार्ग का काम शुरू किया गया। लोगों का आरोप है कि एनएचआई और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों द्वारा बरौंधा के मूल निवासियों के आवागमन और उनके दैनिक जीवन की अनदेखी की गई है। कहा है कि अगर बेलन पुल से बरौंधा बाजार तक का रास्ता नहीं दिया गया तो वह मार्ग के अभाव में चारों तरफ से घिर गए हैं। अगर कोई आकस्मिक दुर्घटना हो जाए तो लोगों के भागने तक का भी रास्ता नहीं बचा है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महानारायण भारती ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग को शासन प्रशासन के बीच प्रमुखता से रखा जाएगा। बरौंधा बाजार के पूर्व प्रधान रमेश मोदनवाल श्रीधर अग्रहरि, लालचंद सोनी, मनीष केसरी, ओमप्रकाश केसरी ने चेतावनी दी है कि अगर उनको बंद रास्ता निकाला नहीं गया तो वह राजमार्ग पर अनशन के लिए बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी