सपा सरकार बनी तो वरिष्ठ को पेंशन व नए अधिवक्ताओं को मिलेगा भत्ता : प्रदीप

समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव संविधान ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:52 PM (IST)
सपा सरकार बनी तो वरिष्ठ को पेंशन व नए अधिवक्ताओं को मिलेगा भत्ता : प्रदीप
सपा सरकार बनी तो वरिष्ठ को पेंशन व नए अधिवक्ताओं को मिलेगा भत्ता : प्रदीप

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव संविधान बचाओ संकल्प यात्रा को लेकर बुधवार को जनपद पहुंचे। उन्होंने मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर सरकार बनाने के लिए मां आशीर्वाद मांगा। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पहुंचने पर कहा कि सपा की सरकार बनी तो वरिष्ठ को पेंशन व नए अधिवक्ताओं को भत्ता दिलाया जाएगा।

संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं से प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। कहा कि प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पेंशन तथा नए अधिवक्ताओं को पांच वर्ष तक भत्ता दिलाने का काम किया जाएगा। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिवक्ता असुरक्षित है, उन्हें खुलेआम धमकियां दी जा रही है। आज हम यह संकल्प लेकर जाएं कि अपराधियों को संरक्षक देने वाली भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी भाजपा सरकार को उखाड़ फेकें। बीजेपी में केवल महंगाई बढ़ी और कुछ नहीं हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष अंकुर सिंह ने किया। इस मौके पर अंकित दूबे, सुरेंद्र सिंह पटेल, सुनील पांडेय, अभय यादव, गंगाराम यादव, रमेश गौड़, विनोद चौधरी, अभिषेक यादव, अर्जुन यादव, रामाश्रय यादव, रामसागर, हरि यादव, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी