बरसात से पहले नहीं बना पुल तो आवागमन होगा बाधित

संतनगर से राहकला सिरसी संपर्क मार्ग पर 76 लाख की ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:30 PM (IST)
बरसात से पहले नहीं बना पुल तो आवागमन होगा बाधित
बरसात से पहले नहीं बना पुल तो आवागमन होगा बाधित

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : संतनगर से राहकला सिरसी संपर्क मार्ग पर 76 लाख की लागत से संतोषी नदी पर बनने वाला 32 मीटर लंबा पुल अधर में लटक गया है। बरसात से पहले पुल नहीं बन सका तो राहकला, सिरसी, संतनगर व आसपास के लोगों को 10 किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुंचने की मजबूरी हो जाएगी।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के साथ छह माह पूर्व संतोषी नदी पर पुल निर्माण कार्य का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के समय तीन माह के अंदर पुल बनकर तैयार होने की बात कही गई थी। ग्रामीण व आसपास के लोगों ने पुल के उद्घाटन होने व बरसात से पहले निर्माण की घोषणा पर खुशी जताई थी, कितु सरकारी शिथिलता के चलते व ठेकेदार की मनमानी से सारे अरमानों पर पानी फिरता दिख रहा है। पुल के अधर में लटक जाने से किसानों व राहगीरों की चिता बढ़ गई है। बरसात के समय संतोषी नदी के उफान पर साइड मार्ग ध्वस्त हो जाएगा। खतरा भी बढ़ जाएगा।

वर्जन

बरसात से पहले संतोषी नदी पर पुल का निर्माण कराया जाएगा। लापरवाही की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-कन्हैया लाल झा, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, मीरजापुर।

chat bot
आपका साथी