छह संक्रमित मरीज मिले तो सात स्वस्थ होकर घर लौटे

जिले में एक बार फिर छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बार युवक से लेकर महिला तक पॉजिटिव मिले हैं। बीएचयू से गुरूवार को 266 संदिग्धों की आई रिपोर्ट में इनको वायरस से संक्रमित पाया गया। सभी को आनन फानन में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 10:15 PM (IST)
छह संक्रमित मरीज मिले तो  सात स्वस्थ होकर घर लौटे
छह संक्रमित मरीज मिले तो सात स्वस्थ होकर घर लौटे

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले में एक बार फिर छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बार युवक से लेकर महिला तक पॉजिटिव मिले हैं। बीएचयू से गुरुवार को 266 संदिग्धों की आई रिपोर्ट में इनको वायरस से संक्रमित पाया गया। सभी को आनन फानन में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। राहत की बात यह रही कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती चल रहे सात संक्रमितों समेत 260 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन सातों लोगों को स्वस्थ होने पर वार्ड से छोड़ा गया हैं उनमें देहात कोतवाली के सिनहर कला का एक, जिगना के बसेवरा का एक, कटरा कोतवाली के बेलतर के तीन, जमालपुर के गोरखी का एक तथा पुलिस लाइन का एक सिपाही शामिल हैं।

जिन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं उसमें शहर कोतवाली के वासलीगंज बरियाघाट का एक युवक, मोर्चाघर की एक महिला, देहात कोतवाली के मसारी का एक युवक, कुशवाहा नगर का एक व्यक्ति, विध्याचल के बबुरा का एक युवक व अदलहाट का एक युवक शामिल है। इनके परिवार को घर में ही क्वारंटाइन किया गया हैं। किसी को बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई हैं। किसी वस्तु की जरूरत होने पर उन्हें नंबर दिया गया हैं जिसपर फोन करने पर टीम उनके पास जाकर सामान उपलब्ध कराने का काम करेगी। शुक्रवार को सभी का सैंपल लेने को कहा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जनपद के चील्ह, पक्की सराय, मुकेरी बाजार, गुरहटटी, जिला चिकित्सालय, पक्की सराय, लोहंदी रोड आदि स्थानों से 338 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा गया। डा. अजय कुमार ने कहा कि जिन लोगों को भी सर्दी जुकाम या बुखार की शिकायत हैं वे तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना की जांच कराए। खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को सुरक्षित रखने का काम करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते। क्योंकि उनकी एक लापरवाही के चलते कई लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए सतर्कता बरतिए। जिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 214 पहुंची

लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों के चलते जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 214 हो गई हैं। राहत की बात यह रहीं कि गुरुवार को सात लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए। जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 92 पहुंच गई हैं। वहीं तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वर्तमान समय में 119 एक्टिव केस हैं।

chat bot
आपका साथी