पांच दिन में नहीं बना पीएम आवास तो तय होगी कार्रवाई

स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत लालापुर महुगढ़ व देवहट में वित्तीय वर्ष 2019-20 के अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण कराने के लिए परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय ने बीडीओ हलिया नंदलाल कुमार के साथ पंहुचकर लाभार्थियों से सीधे बात किया। कहा कि पांच दिन के अंदर आवास को पूर्ण करा लिया जाए अन्यथा लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 05:42 PM (IST)
पांच दिन में नहीं बना पीएम आवास तो तय होगी कार्रवाई
पांच दिन में नहीं बना पीएम आवास तो तय होगी कार्रवाई

जासं, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड के ग्राम पंचायत लालापुर, महुगढ़ व देवहट में वित्तीय वर्ष 2019-20 के अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण कराने के लिए परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय ने बीडीओ हलिया नंदलाल कुमार के साथ पहुंचकर लाभार्थियों से बात की। कहा कि पांच दिन के अंदर आवास को पूर्ण करा लिया जाए अन्यथा लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

परियोजना निदेशक सबसे पहले लालापुर गांव में पहुंचे, जहां तीन लाभार्थियों का आवास जमीनी विवाद लेकर पूरा नहीं हो पाया है। लाभार्थी कृपाशंकर, सज्जन, भग्गू से आवास पूर्ण कराने के लिए कहा। ग्राम पंचायत महुगढ़ में दो लाभार्थियों से पीएम आवास पूरा कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत देवहट के लहुरियादह में सात अधूरे पीएम आवास पूर्ण कराने हेतु लाभार्थियों को निर्देश दिया। बीडीओ नंदलाल कुमार, सचिव लालापुर आलोक राव, महुगढ़ मनीष कुमार, देवहट अमर बहादुर सिंह, प्रधान महुगढ़ रामसखा कोल, प्रधान प्रतिनिधि लालापुर भगवान पटेल, देवहट लवकुश केशरी रहे।

chat bot
आपका साथी