उद्योग की स्थापना हो तो बेरोजगारी से मिले निजात

नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र सौंप जनपद में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 03:39 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 03:39 PM (IST)
उद्योग की स्थापना हो तो बेरोजगारी से मिले निजात
उद्योग की स्थापना हो तो बेरोजगारी से मिले निजात

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र सौंप जनपद में उद्योग की स्थापना किए जाने की मांग की। कहा कि संपूर्ण भारत को सशक्त, समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाने में निरंतर प्रयासरत हैं। मीरजापुर नगर एक अतिप्राचीन व ऐतिहासिक नगर है। यहां सैकड़ों वर्ष पूर्व लाह-चापड़ा का कारोबार होता था, जो पानी जहाज, नांव के फर्श पर बिछाया जाता था।

यह उद्योग कालांतर से ही बंद है। इसके बाद मीरजापुर बर्तन उद्योग में अग्रणी रहा, कितु पूर्व की सरकारों के समुचित सहयोग न मिलने से यह कारोबार भी पूर्णतया बंद हो गया। मीरजापुर कालीन उद्योग के लिए भी प्रसिद्ध था। यह कारोबार भी असहयोगात्मक रवैए से मृतप्राय हो गया। अब मीरजापुर में किसी प्रकार का कोई उद्योग नहीं है। इस कारण यहां बेरोजगारी उत्पन्न हो गई है। काफी भटकने के बाद भी कोई उद्योग न मिलने पर युवा बेरोजगार बने हैं। मीरजापुर में किसी उद्योग की स्थापना हो तो बेरोजगारी की समस्या से निजात मिले

chat bot
आपका साथी