देवरी कला में प्रधान पद के लिए पति-पत्नी आमने-सामने

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी कला में कुल आठ प्रत्याशि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:31 PM (IST)
देवरी कला में प्रधान पद के लिए पति-पत्नी आमने-सामने
देवरी कला में प्रधान पद के लिए पति-पत्नी आमने-सामने

जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी कला में कुल आठ प्रत्याशियों ने ग्राम प्रधान पद के लिए पर्चा दाखिल किया है। इसमें पति-पत्नी ने भी एक दूसरे के सामने चुनाव लड़ने और जीतने का दावा कर रहे हैं। हालांकि दंपती के चुनाव मैदान में आने से गांव में असमंजस का माहौल पैदा हो गया है। यहां एक ओर पति अशोक यादव द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है तो वही पत्नी सुमन यादव भी प्रधान पद के लिए दावेदारी की है। माना जा रहा था कि पर्चा वापसी के दिन एक पर्चा वापस ले लिया जाएगा, लेकिन ऐसा न होने से अब पति-पत्नी आमने-सामने की टक्कर में है। क्षेत्र की पटेहरा और राजगढ़ ब्लाकों से प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए अब नामांकन भी हो चुका है और प्रत्याशी अपना दमखम आजमाने में जुट गए हैं। हालांकि रविवार को विकासखंड पटेहरा कला के पटेवर क्षेत्र पंचायत के लिए लापरवाही के चलते चुनाव चिन्ह बदल गया था जो दो बार में भी सही नहीं हो सका और चुनाव चिन्ह का आवंटन प्रत्याशियों को किया जा चुका है। इसको सही कराने के लिए अब प्रत्याशी ब्लाक के चक्कर काट रहे हैं।

------------------------------------

बीडीसी के लिए सुमन सिंह का निर्विरोध होना तय

गैपुरा : ब्लाक मुख्यालय विजयपुर में उस समय निवर्तमान प्रमुख अवधराज उर्फ पप्पू सिंह के समर्थकों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई जब अकोढ़ी वार्ड नंबर आठ से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए उनकी पत्नी सुमन सिंह के खिलाफ एकमात्र प्रत्याशी मंजू शुक्ला ने अंतिम दौर में अपना नामांकन वापस ले लिया। इससे बाद सुमन सिंह का निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया। इस संबंध में एडीओ पंचायत रविकांत ओझा ने बताया कि 97 प्रधान तथा 139 क्षेत्र पंचायत सदस्यों वाले छानबे क्षेत्र में एकमात्र निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

chat bot
आपका साथी