दूसरी व तीसरी ़िकस्त न मिलने से आवास निर्माण प्रभावित

पटेहरा के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास लाभार्थी परेशान ब्लाक अधिकारियों से लगाई गुहार नह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:05 PM (IST)
दूसरी व तीसरी ़िकस्त न मिलने से आवास निर्माण प्रभावित
दूसरी व तीसरी ़िकस्त न मिलने से आवास निर्माण प्रभावित

पटेहरा के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास लाभार्थी परेशान

ब्लाक अधिकारियों से लगाई गुहार, नहीं हुई कोई सुनवाई

जागरण संवाददाता़ पटेहरा(मिर्जापुर) : विकास खंड में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास लाभार्थियों के समक्ष दूसरी व तीसरी किस्त जारी न होने से लाभार्थियों के समक्ष विकट समस्या आ गई है। एक तरफ प्रशासन का डंडा दूसरी तरफ पानी की किल्लत के भय वश लाभार्थी उधार व्यवहार से जहां दूसरी किस्त का पूरा आवास निर्माण करवा दिए, किन्तु दूसरी किश्त नहीं मिली। कुछ लाभार्थी तो समूचा आवास बना कर अब उनके आवास में दरवाजा और प्लास्टर कराना शेष है। उन्हें भी केवल पहली किश्त 44 हजार ही मिली है।

हालांकि लाभार्थी ब्लाक अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन उनका आरोप है कि कोई सुनवाई नहीं हुई।

दुकानदार अपने भुगतान के लिए दबाव बना रहा अधिकारी भी चुप्पी साध लिए है। आवास लाभार्थी लीलावती, मोहन, हरी, जड़ावती, रामआसरे, अमर, बदामी, जितेंदर, सविता, रामसागर, ज्ञानती, नीलम, अनीता को प्रथम किश्त ही मिला। जबकि पानी के अभाव के डर वश छत तक बना लिए अब उधार देने वाला व्यापारी ब्याज जोड़ रहा है।

वर्जन

प्रधानमंत्री आवास के खाते में शासन के निर्देशानुसार दूसरी और तीसरी किश्त में डांगल लगाने पर अभी प्रतिबंध है। आदेश आते ही लाभार्थियों के खाते में अवशेष धनराशि भेज दी जाएगी।

दिनेश कुमार मिश्र, बीडीओ पटेहरा

chat bot
आपका साथी