इतिहास के प्रश्नों ने भावी समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारियों को किया हलकान

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य व विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2021 रविवार को कड़ी सुरक्षा में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:39 PM (IST)
इतिहास के प्रश्नों ने भावी समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारियों को किया हलकान
इतिहास के प्रश्नों ने भावी समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारियों को किया हलकान

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य व विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2021 रविवार को कड़ी सुरक्षा में हुई। जिले में 25 परीक्षा केंद्रों पर 10,541 परीक्षार्थी थे, जिसमें 5,702 उपस्थित व 4,869 अनुपस्थित रहे। सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में सुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण परीक्षा हुई। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। इतिहास के प्रश्नों ने भावी समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारियों को हलकान किया।

अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा जनपद में पूरी पारदर्शिता व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुई। सेंट मेरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में एक परीक्षार्थी प्रथम पाली में त्रृटिवश अपने कक्ष संख्या 09 में रोल नंबर 5,34,394 के स्थान पर दूसरे कक्ष संख्या 8 में रोल नंबर 5,33,394 पर बैठ गई। लगभग 20 मिनट परीक्षा देने के उपरांत कक्ष निरीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों की उपस्थिति सीट के मिलान के दौरान पाया कि परीक्षार्थी गलत सीट पर बैठ गई है। रोल नंबर मिलाने के बाद गलत सीट पर बैठी परीक्षार्थी को निर्धारित कक्ष में सीट नंबर व रोल नंबर 5,34,394 पर बैठाकर परीक्षा दिलाया गया।

सेक्टर मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर सदर चंद्रभानु सिंह व स्टैटिक मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि उक्त छात्रा परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर चुकी थी, लेकिन गलती से दूसरे कमरे में प्रवेश कर गलत रोल नंबर की सीट पर बैठ गई थी, जिसे संज्ञानित होते ही केंद्र पर्यवेक्षक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने सही स्थान पर बैठाकर परीक्षा दिलाया। परीक्षार्थी अखिलेश शर्मा, अजय दुबे ने बताया कि इतिहास के प्रश्न काफी कठिन थे। इसके चलते थोड़ी परेशानी हुई।

chat bot
आपका साथी