आंगन में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, फैला करेंट

स्थानीय थाना क्षेत्र मड़िहान अंतर्गत ग्रामसभा बैदौली के पुरवा बसहटिया गांव निवासी हरिश्चंद गिरी मकान बनवाकर परिवार सहित रहते है। मकान के ऊपर से ग्यारह हजार बोल्ट की तार गई है। मंगलवार की देर रात बिजली का तार एकाएक टूट कर गिर गया। तार आंगन में निकले छड़ पर जा गिरा। तार गिरते ही बहुत ही तेजी से चर चर की आवाज होने लगी और पूरे घर में बिजली फैल गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:46 PM (IST)
आंगन में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, फैला करेंट
आंगन में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, फैला करेंट

जागरण संवाददाता, कलवारी (मीरजापुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र मड़िहान अंतर्गत ग्रामसभा बैदौली के पुरवा बसहटिया गांव निवासी हरिश्चंद गिरी मकान बनवाकर परिवार सहित रहते है। मकान के ऊपर से ग्यारह हजार बोल्ट की तार गई है। मंगलवार की देर रात बिजली का तार एकाएक टूट कर गिर गया। तार आंगन में निकले छड़ पर जा गिरा। तार गिरते ही बहुत ही तेजी से चर चर की आवाज होने लगी और पूरे घर में बिजली फैल गई। तब तक गृह स्वामी का नींद खुली तो बिजली के झटके लगने लगे गनीमत था कि परिवार के सभी सदस्य तख्त पर सोए थे, वरना किसी बड़े हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता था। घर में लगे दरवाजे, चैनल पूरे जलने लगे ऐसा लग रहा था कि मानो धधक रहे हैं। आनन-फानन में किसी तरह से विद्युत विभाग के जेई को फोन कर बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई तब जाकर परिवार के सदस्यों के जान में जान आई। गांव के लोगों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से पांच जिदगी खतरे में थी। यदि समय रहते बिजली सप्लाई को कटवाया नहीं गया होता तो बहुत बड़ी घटना हो जाता। विद्युत विभाग द्वारा आए दिन कभी तार टूट कर गिर जाता है व कभी खंभे गिर जाते हैं यह तो आए न आए दिन होता ही रहता है।

chat bot
आपका साथी