दर्जनों घरों में दौड़ा हाइवोल्टेज करेंट, लाखों के उपकरण खाक

जागरण संवाददाता राजगढ़ (मीरजापुर) विद्युत उपकेंद्र अन्तर्गत लूसा गांव में हाइवोल्टेज करेंट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:22 PM (IST)
दर्जनों घरों में दौड़ा हाइवोल्टेज करेंट, लाखों के उपकरण खाक
दर्जनों घरों में दौड़ा हाइवोल्टेज करेंट, लाखों के उपकरण खाक

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) :विद्युत उपकेंद्र अन्तर्गत लूसा गांव में हाइवोल्टेज करेंट की प्रभावित होने से दर्जनों घरों में लगे लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए। क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग द्वारा बरती गई लापरवाही पर आक्रोश जताया। आरोप लगाया कि अप्रशिक्षित लाइन मैनों द्वारा फाल्ट को दुरूस्त कराने के दौरान बरती गई लापरवाही के कारण एक तार दूसरे तार पर गिर जाने के कारण घरों में हाइवोल्टेज करेंट प्रभावित हुआ।

क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई है। झूलते लटकते जर्जर तार, झुके हुए खंभों के चलते हाइवोल्टेज करेंट आए दिन प्रभावित होते रहते हैं। इसकी शिकायत विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता से की जाती है, परंतु समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता हैं। इससे दुर्घटना का आशंका बनी रहती है। गुरुवार की शाम को लूसा गांव में बिजली के खराब होने पर ग्रामीणों द्वारा विद्युत उपकेंद्र राजगढ़ के जेई को सूचना दी गई। लाइनमैन द्वारा बिजली व्यवस्था ठीक की गई, परंतु लाइन चालू होने पर घरों में हाइवोल्टेज करेंट दौड़ने लगा। इससे लाल बहादुर सिंह, कमलेश सिंह, अनूप सिंह, आशुतोष सिंह, अजय सिंह, मंगला सिंह, संतोष सिंह सहित दर्जनों उपभोक्तओं का फ्रीज, इनवर्टर, टीवी, मोबाइल समेत अन्य उपकरण खाक हो गए।

chat bot
आपका साथी