स्वास्थ्य कर्मियों ने 120 लोगों का किया कोविड टेस्ट

जागरण संवाददाता राजगढ़ (मीरजापुर) बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:01 PM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों ने 120 लोगों का किया कोविड टेस्ट
स्वास्थ्य कर्मियों ने 120 लोगों का किया कोविड टेस्ट

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब गांव-गांव जाकर कोरोना की टेस्ट कर लोगों को दवा वितरित कर रही है। रविवार को नदिहार सहित कई गांवों में पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने टेस्ट की। इस दौरान 120 लोगों का कोविड सैंपल लेकर सभी को सजगता के साथ घर में रहने की हिदायत दी। नदिहार गांव में दो सप्ताह के अंदर 15 से लेकर 75 वर्ष के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इससे गांव के लोग डरे और सहमे हुए थे। सर्दी, जुखाम समेत बुखार के अधिक मरीजों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नदिहार गांव पहुंची। टीम ने पटेल नगर बाजार में कैंप लगाकर ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट किया। टीम में अजीत सिंह, जेड अहमद, बाबू नंदन आदि रहे।

chat bot
आपका साथी