राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर मह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:54 PM (IST)
राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण
राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार के राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन के प्रथम सत्र में स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा प्रार्थना, पीटी, योगाभ्यास किया।

इसके बाद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, राजयोग प्रशिक्षण केंद्र चुनार की बीके कुसुम दीदी, बीके तपोषी बहन, बीके गुंजा बहन का व्याख्यान हुआ।

शिविर के दूसरे सत्र में बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत चिकित्साधिकारी डा. रवि कुमार सिंह की टीम ने स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी दी। महिलाओं में स्वास्थ्य समस्या समस्याओं की वजह जानकारी का अभाव बताते हुए उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं। इस अवसर पर प्राचार्य डा. अशर्फीलाल, डा.अरुणेश कुमार, अरविद कुमार, पारसनाथ, बुद्धिमान के साथ अर्चना, प्रतिभा, प्रीति, शिवानी, मोहित, मनोज कुमार इत्यादि मौजूद थे। कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपनारायण ने संचालन तथा डा. कुसुमलता ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी