..ताकि सूबे के मुखिया को न लगे झटका, रातोंरात चमका दी सड़क

जागरण संवाददाता मीरजापुर सूबे के मुखिया को झटका न लगे इसके लिए नगर की सड़कों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:50 PM (IST)
..ताकि सूबे के मुखिया को न लगे झटका, रातोंरात चमका दी सड़क
..ताकि सूबे के मुखिया को न लगे झटका, रातोंरात चमका दी सड़क

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सूबे के मुखिया को झटका न लगे, इसके लिए नगर की सड़कों को रातोंरात चमका दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के आगमन के मद्देनजर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। नगर के पुलिस लाइन से लेकर अस्पताल व कलेक्ट्रेट परिसर तक की सड़क चमकने लगी है। कलेक्ट्रेट परिसर, कोविड 19 अस्पताल आदि में रंगरोगन युद्धस्तर पर चल रहा है। पुलिस लाइन में हेलीपैड को दुरुस्त कराया जा रहा है। आला अफसरों ने भी मरीजों को साधने के लिए चिन्हित गांवों का भ्रमण शुरू कर दिया है। इस दौरान उन मरीजों को भी चिन्हित कर लिया गया जिनसे मुख्यमंत्री की मुलाकात कराने की तैयारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद में आगमन संभावित है। इसके मद्देनजर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद भ्रमण के दौरान मंडलीय अस्पताल परिसर में बने कोविड अस्पताल के निरीक्षण के साथ ही परिसर में स्थापित किए जा रहे आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री भ्रमण के दौरान जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पर जीत पर चुके ग्रामीणों से सीधा संवाद कर सकते हैं। इसके लिए सिटी ब्लाक के ग्राम पंचायत नुआव गांव को चिन्हित किया गया है। नुआव गांव में साफ-सफाई के साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस लाइन में साफ-सफाई के साथ ही हेलीपैड को दुरुस्त किया जा रहा है। विकास खंड सिटी के नुआव गांव में एडीओ पंचायत प्रमोद सिंह, अक्षैबरनाथ यादव, बीसी मनीष पांडेय, विभा बिद के निर्देशन में गुरुवार को अभियान चलाकर सफाई कराया गया।

chat bot
आपका साथी