बेमौसम बारिश से कहीं खुशी, किसी को परेशानी

पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत विभिन्न गांवों में गुरुवार की शाम से ही अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने से बेमौसम बारिश के कारण धान की खेती करने वाले किसानों को काफी परेशानी तथा क्षति हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 10:13 PM (IST)
बेमौसम बारिश से कहीं खुशी, किसी को परेशानी
बेमौसम बारिश से कहीं खुशी, किसी को परेशानी

जागरण संवाददाता, पड़री (मीरजापुर) : पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत विभिन्न गांवों में गुरुवार की शाम से ही अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने से बेमौसम बारिश के कारण धान की खेती करने वाले किसानों को काफी परेशानी तथा क्षति हुई। वही दैव सहारे खेती करने वाले किसान खुशहाल देखे गए। गुरुवार की रात से अनौरत बूंदाबांदी व बारिश होने से धान की खेती करने वाले पथरहां गांव के शशिप्रकाश सिंह, सुरेंद्र सिंह, टेढ़ा गांव के शिवप्रताप सिंह, बालमुकुंद सिंह पहाड़ी भोजपुर गांव के रामबली दुबे श्यामसुंदर तिवारी, ढाढ़ीराम के मुन्नालाल यादव, लालमनी सिंह, पचोखरा गांव के रमेश शुक्ला, शिवगढ़ गांव के दिवाकर सिंह, राकेश सिंह, रमेश सिंह पड़री गांव के विजय ओझा बब्बू दुबे आदि किसानों ने बताया कि वर्षा से हम सब का बहुत कुछ धान बर्बाद हो गया है। साथ ही मड़ाई व सटकाई के लिए खलिहान में धान का बोझ भींग जाने के कारण खराब हो गया। किसानों ने बताया कि शाम को भींगे धान अंकुरित होना शुरू हो गया है और बहुत से किसान के धान का बोझ खेत में होने के कारण पानी लगने से खासे परेशान है।

chat bot
आपका साथी