पत्रक सौंपकर दोबारा मतगणना कराने की मांग

जागरण संवाददाता मीरजापुर सिटी ब्लाक के पहाड़ी गांव निवासी राजेश कुमार यादव ने एसडीएम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:38 PM (IST)
पत्रक सौंपकर दोबारा मतगणना कराने की मांग
पत्रक सौंपकर दोबारा मतगणना कराने की मांग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सिटी ब्लाक के पहाड़ी गांव निवासी राजेश कुमार यादव ने एसडीएम को दोबारा मतगणना कराने के लिए पत्रक सौंपा। उन्होंने पंचायत चुनाव में मतगणना के दौरान धांधली करते हुए चुनाव हराने का आरोप लगाया है। पत्रक में बताया कि पहाड़ी गांव से उनके अलावा एक और प्रत्याशी प्रधानी पद का चुनाव लड़े थे। दो मई को पालीटेक्निक परिसर में मतों की गिनती हुई थी। मतगणना के दौरान उन्होंने तीन वोट से चुनाव जीत लिया था। इसी बीच विपक्षी ने मिलीभगत कर दोबारा मतों की गणना कराई। इसमें गोलमाल करते हुए उसे एक वोट से चुनाव हरा दिया गया। यही नहीं, आनन-फानन में उसे प्रमाण पत्र भी दे दिया गया। वह अधिकारियों से दोबारा मतगणना कराने की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। विरोध करने पर विपक्षी ने कटरा कोतवाली में तहरीर देकर फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराकर उसे जेल भेजवा दिया। राजेश ने बताया कि इस घटना में गांव के राजेश सोनकर पुत्र कैलाश सोनकर का हाथ टूटा था। घटना की तहरीर दी गई, लेकिन अभी तक मामला पंजीकृत नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी