पूंजीपतियों को कृषि का मालिकाना देना चाहती है सरकार

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:36 PM (IST)
पूंजीपतियों को कृषि का मालिकाना देना चाहती है सरकार
पूंजीपतियों को कृषि का मालिकाना देना चाहती है सरकार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई व किसानों की समस्याओं को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। साथ ही बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की।

जिला प्रवक्ता मिन्हाज उर्फ छोटे खान ने कहा कि बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाए। आए दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मूल्य वृद्धि हो रही है। उस पर भी जीएसटी लगाया जाए जिससे जनता को राहत मिल सके। जिला उपाध्यक्ष दीपचंद्र जैन ने कहा कि सरकार किसान विरोधी कानून को तत्काल वापस ले और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराए। शहर अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि नए कृषि कानून से किसान कमजोर होगा, उद्योगपतियों को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान राजधर दुबे, सुधाकर, संतोष दुबे, शबनम अंसारी, शाश्वत पांडेय, अर्चना चौबे, अशोक गुप्ता, शिवराज शर्मा, संदीप श्रीवास्तव, विवेक सिंह, अंकित अग्रहरि, आलोक कुमार पाठक, छोटू चौबे, विजय दुबे, नवीन मिश्रा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी