टेल तक किसानों को मिले पानी सरकार है संकल्पित : रमाशंकर

क्षेत्र के सुरहा ग्राम में सिचाई एवं जल संसाधन विभाग के सिचाई खंड चुनार के बेलहर माइनर व मुगलसराय रजवाहा फीडर के 4.32 लाख रुपये की लागत से आठ किमी सिल्ट सफाई/स्क्रेपिग कार्य का शुभारंभ उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा शनिवार को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:34 PM (IST)
टेल तक किसानों को मिले पानी 
सरकार है संकल्पित : रमाशंकर
टेल तक किसानों को मिले पानी सरकार है संकल्पित : रमाशंकर

जागरण संवाददाता, अदलहाट (मीरजापुर) : क्षेत्र के सुरहा ग्राम में सिचाई एवं जल संसाधन विभाग के सिचाई खंड चुनार के बेलहर माइनर व मुगलसराय रजवाहा फीडर के 4.32 लाख रुपये की लागत से आठ किमी सिल्ट सफाई/स्क्रेपिग कार्य का शुभारंभ उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा शनिवार को किया गया।

ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री व जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्रनाथ सिंह द्वारा प्रदेश के नहरों की सफाई के अभियान के क्रम में सुरहा ग्राम में नहरों की सफाई अभियान के तहत आज इसका प्रारंभ किया गया है, जो कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी थी। नहरों की सफाई का कार्य का भुगतान पांच किसान व प्रधान द्वारा सत्यापन करने के बाद किया जाएगा। सिल्ट सफाई कार्य के द्वारा नहरों की साफ सफाई रखना है। जिससे टेल तक खेतों में पानी सुचारू रूप से पहुंचे। इसके बाद दुर्वासापुरा में चौपाल लगाया गया जिसमें किसानों के धान क्रय केंद्र व बिजली सड़क के बारे में खुल कर चर्चा की। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। सौभाग्य योजना के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिचाई खंड चुनार प्रदीप पटेल, सहायक अभियंता केके सिंह, अवर अभियंता अश्वनी यादव, अरुणेश सिंह, बैजनाथ प्रजापति, संजय श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, वरुण सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी