सरकार बहाल करें पुरानी पेंशन की प्रक्रिया

अखिल भारतीय पेंशनर महासंघ के आह्वान पर संयुक्त पेंशन कल्याण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:08 PM (IST)
सरकार बहाल करें पुरानी पेंशन की प्रक्रिया
सरकार बहाल करें पुरानी पेंशन की प्रक्रिया

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अखिल भारतीय पेंशनर महासंघ के आह्वान पर संयुक्त पेंशन कल्याण समिति विध्याचल मंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक में पुरानी पेंशन प्रकरण की प्रक्रिया को बहाल करने की मांग की।

संयोजक विजय शंकर दुबे ने कहा कि एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के मध्य 18 महीने का एरियर भुगतान किया जाए। दीनदयाल कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए प्राधिकृत चिकित्सालयों की सूची जारी हो। उम्र आधारित प्रत्येक पांच वर्ष के बाद पांच प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन वृद्धि और पेंशन राशिकृत धनराशि की बहाली 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष की जाए। धर्मराज सिंह, बीबी सिंह, उमेशचंद्र श्रीवास्तव, दिनेश दुबे, डीएन विश्वकर्मा ने तदर्थ सेवाओं का पेंशन में लाभ देने की मांग किया। प्रेम सिंह, लाल सिंह, लालचंद्र दुबे, मोहन लाल यादव, शोभनाथ भारती, आरपी उपाध्याय आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी