युवाओं के रोजगार को लेकर सरकार गंभीर : ऊर्जा राज्यमंत्री

जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार माटीकला टूल किट्स वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:35 PM (IST)
युवाओं के रोजगार को लेकर सरकार गंभीर : ऊर्जा राज्यमंत्री
युवाओं के रोजगार को लेकर सरकार गंभीर : ऊर्जा राज्यमंत्री

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार, मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार, माटीकला टूल किट्स वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल व नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने चयनित लाभार्थियों को पुरस्कार व टूल किट प्रदान किया। मंत्री ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में जुटी है।

मंत्री ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से संचालित योजनाओं के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। निश्शुल्क माटीकला टूल किट्स (विद्युत चालित चाक) प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। लाभार्थियों ने कहा कि इससे आय में वृद्धि होगी व परिवार का पालन-पोषण आसानी से हो सकेगा। माटी कला बोर्ड के तहत पुरवा, परई एवं अन्य माटी के बर्तन बनाने वालों को चाक वितरण किया। सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यानचंद, सोनभद्र विनोद कुमार, एडीओ अमितेश कुमार, एडीओ भदोही राजेश सिंह, भीषम सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी