आत्मनिर्भर बनाने के साथ सुविधा मुहैया कराने के लिए आधुनिक सुविधाएं दे रही सरकार

नरायनपुर ब्लाक के वीसी रूम में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह व बीडीओ पवन कुमार सिंह ने 108 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:23 PM (IST)
आत्मनिर्भर बनाने के साथ सुविधा मुहैया कराने के लिए आधुनिक सुविधाएं दे रही सरकार
आत्मनिर्भर बनाने के साथ सुविधा मुहैया कराने के लिए आधुनिक सुविधाएं दे रही सरकार

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : नरायनपुर ब्लाक के वीसी रूम में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह व बीडीओ पवन कुमार सिंह ने 108 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कर्मचारियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ जनता को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए आधुनिक सुविधाएं दे रही हैं।

खंड विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दायित्व बोध कराया। कहा कि कोरोना संकट के बीच गांव-गांव जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जागरूकता अभियान चलाने में सहयोग करती रहीं और घर-घर जाकर कोविड मरीजों की पहचान करती रहीं। कहा कि स्मार्टफोन का प्रयोग अच्छे कार्यों के लिए करें और जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाएं। किसी के साथ भेदभाव न करें। ईमानदारी से पुष्टाहार का वितरण करें। संचालन सीडीपीओ ने किया।

स्मार्ट फोन पाकर आंगबाड़ी कार्यकर्ता सीमा रसूलपुर, बीना कुशवाहा सद्दूपुर, शिप्रा कुशवाहा सद्दूपुर, अर्चना सिंह रामपुर, सरिता देवी रैपुरिया चुनार, निशा देवी आदि के चेहरे खुशी से खिल उठे।

chat bot
आपका साथी