आवासों की चाबी संग मालिकाना हक दे रही सरकार : ऊर्जा राज्यमंत्री

जागरण संवाददाता मीरजापुर साकार हुआ सपना घर हुआ अपना के तहत विभिन्न ब्लाकों पर बुधवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 06:22 PM (IST)
आवासों की चाबी संग मालिकाना हक दे रही सरकार : ऊर्जा राज्यमंत्री
आवासों की चाबी संग मालिकाना हक दे रही सरकार : ऊर्जा राज्यमंत्री

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : साकार हुआ सपना घर हुआ अपना के तहत विभिन्न ब्लाकों पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपी। राजगढ़ व पटेहरा ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। उनके रहने के लिए आवास, खाने के लिए अनाज तथा इलाज के साथ घरों में बिजली की सुविधा दे रही है।

राजगढ़ : ऊर्जा राज्यमंत्री ने ब्लाक परिसर में कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया। ऊर्जा राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के 83 पात्रों को चाबी सौंपी। आवास की चाभी पाते ही लाभार्थियों को चेहरे खिल उठे। इसमें मुख्यमंत्री आवास के सात लाभार्थियों को भी चाबी मिला। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह, बीडीओ नंदलाल कुमार आदि रहे।

पटेहरा : ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि मड़िहान विधान सभा क्षेत्र को माडल बनाने की कवायद पूरी कर ली गई है। इसके तहत पेयजल समस्या की निजात के लिए 1700 करोड़ रुपये से हर घर नल से शुद्ध जल 2022 में मिलने लगेगा। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सिचाई परियोजना से जल्द ही मड़िहान क्षेत्र में सिचाई की जाल बिछाने के लिए काम किया जा रहा है। इस दौरान राज्यमंत्री द्वारा कमलावती, सीमा देवी, मुन्नी देवी, फूलचंद, सीमा, कुसुम, ममता, गीता, रामजनम आदि के साथ सैकड़ों आवास लाभार्थियों को चाभी देकर मालिकाना हक दिया। चाभी से मालिकाना हक पाकर सभी लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर एडीओ सूर्यनरायन पांडेय, जग प्रकाश कोल, राजेश सिंह राजू आदि रहे ।

नगर विधायक ने दस आवास

लाभार्थियों को सौंपी चाबी

गैपुरा : छानबे ब्लाक मुख्यालय विजयपुर सभागार में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने पांच-पांच लाभार्थियों को चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हर किसी पात्र को पक्की छत प्रदान करने के लिए संकल्पित हैं। प्रमुख प्रतिनिधि अवधराज उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि आवासीय सुविधा मिलने से गरीब तबके के लोग प्रसन्न हैं। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि त्रिभुवन मौर्या, बड़े बाबू, राजेन्द्र प्रसाद, प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष तिवारी रहे।

चील्ह : कोन विकास खंड सभागार में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र द्वारा आवास लाभार्थियों को चाबी दिया गया। इस दौरान 422 लाभार्थियों के सापेक्ष 100 लाभार्थी को चाबी वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख पति अनिल कुमार सिंह, एडीओ पंचायत हरिशंकर पांडेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारतेंदु यादव।

पड़री : पहाड़ी विकास खंड सभागार में मुख्य अतिथि सुचिस्मिता मौर्य व ब्लाक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडेय तथा बीडीओ उषा पाल ने 100 लाभार्थियों को चाभी देकर गृह प्रवेश की बधाई दी। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 75 तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 25 लाभार्थियों को चाबी सौंपा गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत धनंजय कुमार, राकेश तिवारी रहे।

मझवां : विकास खंड सभागार में 25 मुख्यमंत्री व 75 प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को ब्लाक प्रमुख दिलीप सिंह और बीडीओ दिनेश मिश्रा ने चाबी और नए गृह में प्रवेश की बधाई भी दी। प्रभारी एडीओ पंचायत आलोक भरती, मुकेश मिश्रा आदि रहे।

हलिया : विकास खंड सभागार में विधायक राहुल प्रकाश कोल ने विकास खंड के ग्राम पंचायत भटवारी के लाभार्थी मीरा, सुषमा, उर्मिला, इंद्रावती, शिवकुमार, सूर्यमनी, ग्राम पंचायत बरी के दयाराम, शिवकुमार, सुनीता, ग्राम पंचायत महुगढ, मझिगवां, हलिया,बसुहरा, इंद्रवार सहित अन्य ग्राम पंचायत के सौ लाभर्थियों को चाभी सौंपी।इस दौरान ब्लाक प्रमुख देवी, बीडीओ राकेश कुमार शुक्ल, एडीओ पंचायत अरुण कुमार मिश्रा, ग्राम प्रधान भटवारी राजेश कुमार मौर्य रहे। ---

जनपद के 1215 लाभार्थियों को मिला आवास

मीरजापुर : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस व पीडी अनय मिश्रा ने एनआइसी में आयोजित कार्यक्रम में 15 लाभार्थियों को सांकेतिक चाबी का वितरण किया। पूरे जिले में 1215 लाभार्थियों को आवास की चाबी का वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी