बारावफात पर दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, शांतिपूर्ण निकाला जुलूस

पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लाहो अलैह व सल्लम के यौगे पैदाइश बारह रबीउल अव्वल बारावफात के मौके पर रविवार को जुलूस निकाला गया। मरकजी जश्न व जुलूस ईद मिलादुन्नबी कमेटी के जेरे इंतजाम कुरआन खानी व दो बजे इमामबाड़ा से शानदार जुलूस मुफ्तीये शहर के परचम कुशाई के बाद निकला। बारावफात के जुलूस में रविवार को गंगा जमुनी तहजीब दिखी। सभी वर्गो के लोगों ने बारावफात के जुलूस में शिरकत कर देश को शांति का पैगाम दिया। बारावफात के जुलूस का हर जगह लोगों द्वारा स्वागत जोश खरोश के साथ किया गया। जुलूस में शामिल लोगों को शिरनी के साथ शरबत व पानी पिलाकर किया गया। जुलूस में शिरकत करने वाले तमाम अंजुमनों को कमेटियों ने इनाम से नवाजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 10:43 PM (IST)
बारावफात पर दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, शांतिपूर्ण निकाला जुलूस
बारावफात पर दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, शांतिपूर्ण निकाला जुलूस

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लालाहो अलैह व सल्लम के यौगे पैदाइश बारह रबीउल अव्वल, बारावफात के मौके पर रविवार को जुलूस निकाला गया। मरकजी जश्न व जुलूस ईद मिलादुन्नबी कमेटी के जेरे इंतजाम कुरआन खानी व दो बजे इमामबाड़ा से शानदार जुलूस मुफ्तीये शहर के परचम कुशाई के बाद निकला। बारावफात के जुलूस में रविवार को गंगा-जमुनी तहजीब दिखी। सभी वर्गों के लोगों ने बारावफात के जुलूस में शिरकत कर देश को शांति का पैगाम दिया। बारावफात के जुलूस का हर जगह लोगों द्वारा स्वागत जोश खरोश के साथ किया गया। जुलूस में शामिल लोगों को शिरनी के साथ शरबत व पानी पिलाकर किया गया। जुलूस में शिरकत करने वाले तमाम अंजुमनों को कमेटियों ने इनाम से नवाजा गया।

मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला, डीआईजी पियूष श्रीवास्तव, डीएम सुशील कुमार पटेल, एसपी डा. धर्मवीर सिंह, एडीएम यूपी सिंह मय फोर्स स्वयं चक्रमण कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। नगर के मुकेरी बाजार, वासलीगंज, इमामबाड़ा आदि स्थानों पर पैदल मार्च किया। नगर के इमामबाड़ा से शुरू होकर बल्ली का अड्डा, नारघाट, टेढ़ीनीम, सत्ती रोड, त्रिमोहानी, बसनही बाजार, घंटाघर, पक्की सराय, पेहटी का चौराहा, तुलसी चौक, गुड्हटटी, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, नवीन चित्र मंदिर होता हुआ पुन: इमामबाड़ा पर संपन्न हुआ। जुलूस का परचम लेकर कमेटी के सेक्रटरी सोनावर खां आगे आगे चल रहे थे। मौलाना नजम अली, मौलाना निसार अहमद, नौशाद आलम, परवेज खान, आफाक अहमद, वसीम अहमद, नसीम कुरैशी के साथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष माता प्रसाद दूबे, कमलेश दूबे, राजेश गौतम, चुनमुन शुक्ला, सुनील कुमार पांडेय ने जुलूस में शामिल होकर भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान महबूब आलम, सुकरुल्ला, द, मो. अहमद, डा. दिलशाद, शहजादे, मुशीर आलम, इलियास खां, वाहिद खां, मुख्तार अहमद, रमजान अली, चांद बाबू, अस्मान खां, असगर अली सहित बड़ी संख्या में सभी वर्ग के लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी