गंगा यात्रा दल पर होगी पुष्पवर्षा

27 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक प्रस्तावित गंगा यात्रा के संबंध तैयारियों की समीक्षा मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला व डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस दौरान गंगा की सफाई व उसे अविरल बनाए रखने के लिए चर्चा की गई जिलाधिकारी सुशील पटेल ने आयुक्त को तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 07:37 PM (IST)
गंगा यात्रा दल पर होगी पुष्पवर्षा
गंगा यात्रा दल पर होगी पुष्पवर्षा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : 27 जनवरी से 31 जनवरी, 2020 तक प्रस्तावित गंगा यात्रा के संबंध तैयारियों की समीक्षा मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला व डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस दौरान गंगा की सफाई व उसे अविरल बनाए रखने के लिए चर्चा की गई जिलाधिकारी सुशील पटेल ने आयुक्त को तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।

आयुक्त ने कहा कि सडकों की सफाई कराई जाए। सड़क, मंदिर व गंगा यात्रा जाने वाले सभी मार्गाें पर विशेष अभियान चले। कहीं भी पालीथिन दिखाई न दे। डीएम ने बताया कि गंगा यात्रा दल के जनपद में प्रथम प्रवेश पर ग्राम सभा रसूलागंज, निजामुददीनपुर, नरायनपुर बाजार, चुनार पेट्रोल पंप पर गंगा यात्रा दल पर पुष्पवर्षा होगी। कलश यात्रा, नगाडे के साथ मानव श्रृंखला बनानकर टीम का अभिनंदन किया जाएगा। चुनार परेड ग्राउंड में स्वागत सभा का आयोजन है। जीआईसी मैदान में जनसभा का आयोजन होगा। यहां सरकारी योजनाओं व नमामि गंगे आधारित भव्य प्रदर्शनी का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा 15 विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगेगी। गंगा हरितिमा अभियान के तहत गंगा के किनारे वाले आठ ब्लाकों के 134 ग्राम पंचायत तथा 283 राजस्व ग्राम को गंगा यात्रा के तहत विशेष सफाई कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर विकास द्वारा गंगा यात्रा का सम्मान समारोह एवं जनसभा सम्मेलन व भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। संबंधित स्थलों पर डेंटिग- पेटिग, चित्रकारी, होर्डिंग व घाटों की सफाई व गंगा आरती कराया जाएगा। इस दौरान सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी