गंगा यात्रा की तैयारी में बैठकों का दौर जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर होने वाली गंगा यात्रा के लिए जनपद के कई सरकारी विभाग सक्रिय हो गए हैं। जिला पंचायत राज विभाग की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होने की वजह से इन दिनों विभाग में बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को महिला कल्याण विभाग के साथ बैठक कर महुवरिया में होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 06:06 PM (IST)
गंगा यात्रा की तैयारी में बैठकों का दौर जारी
गंगा यात्रा की तैयारी में बैठकों का दौर जारी

जासं, मीरजापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर होने वाली गंगा यात्रा के लिए जनपद के कई सरकारी विभाग सक्रिय हो गए हैं। जिला पंचायत राज विभाग की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होने की वजह से इन दिनों विभाग में बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को महिला कल्याण विभाग के साथ बैठक कर महुवरिया में होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। यहां पर विशाल जनसभा का आयोजन किया जाना है जिसमें सरकारी योजनाओें का लाभ पाने वाले करीब तीन हजार लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी अरविद कुमार ने बताया कि 29 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम जनपद के महुवरिया स्थित जीआइसी मैदान पर किया जाना है। इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गंगा किनारे के आठ ब्लाक के 134 गांवों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी