आस्था व श्रद्धा की केंद्र हैैं मां गंगा : डीएफओ

जिला गंगा समिति की ओर से गंगा उत्सव 2021 के अंतर्गत सोमव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 06:27 PM (IST)
आस्था व श्रद्धा की केंद्र हैैं मां गंगा : डीएफओ
आस्था व श्रद्धा की केंद्र हैैं मां गंगा : डीएफओ

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : जिला गंगा समिति की ओर से गंगा उत्सव 2021 के अंतर्गत सोमवार की देर शाम बालूघाट स्थित गंगा तट पर वन विभाग चुनार रेंज द्वारा भव्य गंगा आरती व दीपदान का आयोजन किया गया।

प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर पीएस त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख नरायनपुर चंद्रप्रकाश सिंह, विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह व नपा चुनार ईओ राजपति बैस ने गंगा आरती के दौरान लोगों को गंगा को अविरल व निर्मल रखने की शपथ दिलाई। वन रेंजर एसपी ओझा के नेतृत्व में बड़ागांव वन क्षेत्र में पौधरोपण भी कराया गया। डीएफओ ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी नहीं हैं, हमारी आस्था और श्रद्धा का केंद्र भी हैं। इन्हें हमारे धर्मग्रंथों में मां कहा गया है। ऐसे में हमारा धर्म है कि अपनी मां गंगा के प्रति हम अपने कर्तव्यों का पालन करें। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि सदानीरा को स्वच्छ और निर्मल रखने का जो संकल्प पीएम मोदी ने लिया है उसमें नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है, तभी नमामि गंगे के उद्देश्यों की पूर्ति होगी। इसके पूर्व पंडित शिवाकांत मिश्र की अगुवाई में सभी ने पूजन-अर्चन के साथ मां गंगा की आरती की। इसके उपरांत दीपदान के बाद झिलमिल करते मिट्टी के दीपकों से गंगा तट का नजारा देखते ही बन रहा था। इस दौरान जेई सौरभ प्रकाश सिंह, भाजपा के विजय बहादुर सिंह, वन दारोगा राजकपूर सिंह, त्रिभुवन सिंह, विनीत त्रिपाठी, वन रक्षक सीताराम, सभासद राजू यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी