निकाली गई पालीथिन की शव यात्रा

जासं, चुनार (मीरजापुर) : प्रदेश सरकार द्वारा पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद से स्थानीय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 11:14 PM (IST)
निकाली गई पालीथिन की शव यात्रा
निकाली गई पालीथिन की शव यात्रा

जासं, चुनार (मीरजापुर) : प्रदेश सरकार द्वारा पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद से स्थानीय स्तर पर भी उसका पालन सख्ती से कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर में उपजिलाधिकारी डा. अविनाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पॉलीथिन की शवयात्रा निकाली गई। इस शवयात्रा का मुख्य मकसद था दुकानदारों को एक अवसर देना ताकि उनके यहां जितनी भी पॉलीथिन स्टाक में है उसे पालिका प्रशासन को सौंप दिया जाए।

इस दौरान उपजिलाधिकारी स्वयं दुकानदारों को ताकीद कर रहे थे कि वह दुकानों में पॉलीथिन का प्रयोग पूर्णत: बंद कर दें और तत्काल स्टाक में पड़ी पॉलीथिन प्रशासन को सौंप दें। उन्होंने कहा कि यह अंतिम अवसर है जब पॉलीथिन स्वयं देने पर प्रशासन कोई जुर्माना नहीं करेगा अन्यथा छापेमारी के दौरान यदि किसी के पास पॉलीथिन पाई गई तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगा। तहसील गेट से पॉलीथिन की प्रतीकात्मक शवयात्रा आरंभ हुई जिसमें तहसीदार ओमप्रकाश पांडेय, नायब तहसीलदार नटवर ¨सह, सफाई निरीक्षक मिथिलेश कुमार, जेई जलकल सौरभ प्रकाश ¨सह, ओएस शैलेश यादव, संदीप, संतोष, राहुल समेत पालिका प्रशासन के अधिकारी व कर्मी थे। पालिकाकर्मियों के कंधों पर पॉलीथिन की प्रतीकात्मक अर्थी थी और पीछे चल रहे वाहन पर दुकानदारों व ग्राहकों समेत नागरिकों को जागरूक करने के संदेश प्रसारित किए जा रहे थे। यात्रा पूरे नगर का चक्रमण करते हुए परेड ग्राउंड के पास स्थित अंत्येष्टि स्थल के पास जाकर समाप्त हुई।

chat bot
आपका साथी